
मच्छरदानी, बेडरोल एवं प्रसूता माताओं को प्रोटीन पाउडर वितरित
इटारसी। लायंस क्लब इटारसी फ्रेन्ड्स (Lions Club Itarsi Friends) द्वारा आज सेवा सप्ताह अंतर्गत अपनी परंपरागत सिग्नेचर सेवा गतिविधि (Signature Service Activity) नवजात शिशुओं को मच्छरदानी, बेडरोल तथा प्रसूता माताओं को प्रोटीन पाउडर (Protein Powder) का वितरण शासकीय अस्पताल (Government Hospital) के प्रसूता वार्ड में किया गया।
लायंस के ज़ोन चेयरपर्सन विजयपाल मनवानी, पूर्व गवर्नर अनिल कुमार झा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके.चौधरी के आतिथ्य में यह सेवा कार्य संपन्न किया गया।
क्लब अध्यक्ष लायन कीर्ति झा ने इस अवसर पर कहा कि इटारसी फ्रेन्ड्स की स्थापना दिसंबर 2002 में हुई। तब से लेकर अभी तक प्रतिवर्ष यह सेवा कार्य क्लब द्वारा निष्पादित की जा रही है, इसी वजह से लायंस अंतर्राष्ट्रीय में यह क्लब की सिग्नेचर गतिविधी के रूप में जानी जाती है। क्लब सचिव लायन सुनीता अग्रवाल ने कहा कि आज उपस्थित सभी 50 प्रसूता माताओं एवं नवजात शिशुओं के लिया यह सेवा उपलब्ध कराई गई है।
क्लब की कोषाध्यक्ष लायन वर्षा अग्रवाल ने बताया कि यह सेवा क्लब फंड तथा लायन कामेश अग्रवाल के विशेष सहयोग से संपन्न की जा सकी है। इस कार्यक्रम में क्लब सदस्य राजेश अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, शरद गुप्ता, अशोक गुरबानी, अरविंद गुप्ता, ऊषा खंडेलवाल, सुजाता पाहुरकर, स्वर्णा स्वामी के साथ अस्पताल के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।