तवानगर/इटारसी। आज तवानगर में शासन की योजना के तहत बेस हास्पिटल में बरसात में मच्छरों से बचाव के लिए मच्छरदानी का वितरण किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत अंतर्गत समिति के अध्यक्ष अधिवक्ता भूपेश साहू, मंडल उपाध्यक्ष विनोद केवट, सांसद प्रतिनिधि मोहन सिंह ठाकुर और आम जनता को मच्छरदानी दी गई।
इस दौरान बताया गया है कि अभी तक 500 परिवारों को मच्छरदानी का वितरण किया जा चुका है, संपूर्ण तवा नगर के प्रत्येक परिवार को मच्छरदानी वितरण की जाएगी। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से आशा कार्यकर्ता ललिता गायकवाड़, लता विश्वास, सुपरवाइजर नर्मदा नायडू, एएनएम सपना एवं डॉक्टर विवेक वर्मा उपस्थित रहे।
बता दें कि यहां पिछले दिनों डेंगू का डर था, और स्वास्थ्य विभाग ने यहां स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किया था। बताते हैं कि यहां एक और डेंगू संदिग्ध मरीज मिला है। यहां बुखार के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मच्छरदानी का वितरण भी जरूरी है।