इटारसी/केसला। रविवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे केसला ब्लॉक के ग्राम चांदकिया के पास एक ट्रैक्टर-ट्राली पलट जाने से मां-बेटे की मौत हो गयी। मां की उम्र 27 वर्ष और बेटा 3 वर्ष का बताया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार बैतूल जिले के शाहपुर के पास स्थित ग्राम धारणमऊ से उर्मिला चौहान 27 वर्ष और उसका बेटा इंद्रवेव 3 वर्ष ट्रैक्टर-ट्राली में सवार होकर ग्राम चांदकिया के पास रांझी जा रहे थे। वे गांव से कुछ ही दूरी पर थे कि ट्रैक्टर-ट्राली पलट गयी जिसमें दबकर दोनों की मौत हो गयी।
घटना के बाद से ट्रैक्टर चालक फरार बताया जा रहा है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुखतवा भेज दिया है।