इटारसी। समीपस्थ ग्राम धौंखेड़ा में एक महिला को उसकी सास और जेठानी ने बुरी तरह से न सिर्फ मारा बल्कि सास ने ईंट मारकर सिर फोड़ दिया और गालियां देकर जान से मारने की धमकी भी दी। महिला ने अपनी सास और जेठानी के खिलाफ सिटी थाने में शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
महिला पायल चौरे पति शेरसिंह चौरे, 20 वर्ष ने पुलिस में की शिकायत में बताया कि आज सोमवार को दिन के करीब 3 बजे वह घर में काम कर रही थी तो उसकी सास लक्ष्मीबाई पति रामस्वरूप चौरे ने आकर कहा कि दादा रामस्वरूप की तबीयत तेरे कारण खराब हो गयी है। जब उसने ऐसी बात का विरोध किया तो सास ने गालियां दीं और गाली देने से मना करने पर घर में पड़ी ईंट उठाकर उसके सिर में मार दी जिससे माथे पर गंभीर चोट आयी है। इसी बीच जेठानी मंजू पति भोजराज चौरे ने आकर हाथ-मुक्कों से उससे मारपीट की और धमकी दी कि यदि हमारी रिपोर्ट की तो तुझे जान से मार देंगे। पुलिस ने दोनों आरोपी महिलाओं के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।