मां रेवा जनकल्याण समिति ने नेहरु पार्क में किया पौधरोपण

मां रेवा जनकल्याण समिति ने नेहरु पार्क में किया पौधरोपण

नर्मदापुरम। मां रेवा जनकल्याण समिति (Ma Reva Public Welfare Committee) ने नेहरू पार्क (Nehru Park) में पौधा लगाकर हरियाली अमावस्या (Hariyali Amavasya) मनाई। समिति की अध्यक्ष श्रीमती चित्रा शर्मा ( Mrs. Chitra Sharma) के नेतृत्व में सभी सदस्यों ने नेहरू पार्क में मिलकर पौधा रोपण किया।

इस अवसर पर समस्त सदस्यों को चित्रा शर्मा ने सुहाग की सामग्री वितरित कर अखंड सुहाग की कामना की। सभी सदस्यों को स्वल्पाहार कराकर, मिठाई खिलाकर एक दूसरे को शुभकामनाएं दीं। इस पावन पर्व पर चित्रा शर्मा एवं जयबाला निगम ने जनजागरूकता अभियान चलाया। 25 जलाई से लाडली बहिना के फार्म पुन: भरवाये जायेंगे। सभी बहने अपने आसपास की बहनें निम्नतम आयु 21 वर्ष 60 वर्ष से कम हो फार्म भरवायें।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: