इटारसी। मां के बेटे जागरण ग्रुप के संचालक आलोक शुक्ला ने बताया कि शनि जन्मोत्सव के अवसर पर मां के बेटे जागरण समिति द्वारा 8 जून को सूखा सरोवर में भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने आज शाम यहां पुरानी इटारसी में एक पत्रकार वार्ता में बताया कि न्याय देवता भगवान शनिदेव की जयंती के अवसर पर 6 जून के स्थान पर 8 जून को मां के बेटे जागरण समिति द्वारा सूखा सरोवर मैदान पर जागरण किया जाएगा।
आलोक शुक्ला ने कहा कि 8 जून शनिवार की रात्रि 8 बजे से पुरानी इटारसी स्थित सूखा सरोवर मैदान में जागरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह जागरण का आयोजन जन सहयोग से होता है., जो इस बार भी किया जाएगा। श्री शुक्ला ने कहा कि जो भी सहयोग राशि देना चाहे वे केवल ऑनलाइन ही दें, हम घर घर जाकर सहयोग राशि नहीं लेते हैं। उन्होंने शहर की धर्मप्रेमी जनता से अनुरोध किया है कि बड़ी संख्या में जागरण में अपनी उपस्थित कर भगवान शनिदेव के समक्ष अपनी हाजरी लगायें। इस जागरण में अच्छे कलाकारों को बुलाया गया है, जो अपने सुंदर भजनों की प्रस्तुति देंगे।