इटारसी। रिलायंस फाउंडेशन इटारसी एवं मध्य प्रदेश राज्य आजीविका मिशन होशंगाबाद (Reliance Foundation Itarsi and Madhya Pradesh State Livelihood Mission Hoshangabad) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रोजगार उत्सव में ग्रामीणों को आजीविका के विभिन्न विकल्पों के बारे में विस्तार से बताया गया।
कार्यक्रम में महिमा फाइबर प्राइवेट लिमिटेड पीथमपुर से आए अधिकारियों ने युवाओं को दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना (Deendayal Upadhyay Rural Skill Development Scheme) अंतर्गत प्रशिक्षण व इसके उपरांत रोजगार के बारे में समझाया, साथ ही आरसीटी होशंगाबाद से आये प्रतिनिधि ने ब्यूटी पार्लर कोर्स, मशरूम उत्पादन, साफ्ट टॉय खिलौने, जूट वेब बनाने, कृषि संबंधित प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी। मध्य प्रदेश राज्य आजीविका मिशन जिला प्रबंधक (कौशल उन्नयन) श्रीमती अर्चना ने समूह की महिलाओं को आजीविका की विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया।
कार्यक्रम में 35 महिलाओं ने सॉफ्ट टॉय (खिलौने) एवं 15 महिलाओं ने जूट बैग बनाने के प्रशिक्षण हेतु चयन किया गया।
रोजगार उत्सव कार्यक्रम में गणेश वर्मा, मुकेश सेंगर रिलायंस फाउंडेशन इटारसी, श्रीमती अर्चना, जिला प्रबंधक (कौशल उन्नयन) मध्य प्रदेश आजीविका मिशन होशंगाबाद, धर्मेंद्र गुप्ता, आजीविका मिशन, ब्लॉक प्रबंधक केसला, व्हीके चौधरी महिमा फाइबर पीथमपुर, रामप्रसाद आरसेटी होशंगाबाद से उपस्थित रहे।