हेलमेट और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता हेतु एसपी के नेतृत्व में मोटर साइकिल रैली निकाली

Post by: Rohit Nage

Motorcycle rally organized under the leadership of SP for awareness about helmet and traffic rules

नर्मदापुरम। यातायात माह के अंतर्गत हेलमेट के उपयोग हेतु जागृति लाने के उद्देश्य से नर्मदापुरम पुलिस द्वारा मोटर साइकिल रैली निकाली गई जिसमें पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह भी स्वयं सम्मिलित हुए।

रैली प्रात: 08 बजे पुलिस लाइन से रवाना होकर चक्कर रोड, बड़ तिराहा, कोठी बाजार, अस्पताल तिराहा, सराफा, सतरस्ता, मीनाक्षी चौक होते हुए वापस पुलिस लाईन आकर समाप्त हुई।

जागरूकता रैली में पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह के साथ डीएसपी यातायात संतोष मिश्रा, सूबेदार विनय अडलक, सूरज जमरा, ईशान रिछारिया, एसआई दिनेश मिश्रा, रूपेंद्र उईके, यातायात अमला, महिला बल और जिला मुख्यालय का बल सम्मिलित हुआ। रैली के आगे और पीछे यातायात जागरूकता रथ चला जिसके द्वारा यातायात नियमों, हेलमेट के प्रति जागरूक किया गया।

error: Content is protected !!