इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोतर महाविद्यालय एवं बीएसएसएस इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस स्ट्डीज, भोपाल के बीच रिसर्च, अकादमिक उत्कृष्टता, ज्ञान का आदान प्रदान हेतु एमओयू का हस्ताक्षर किया गया।
इस एमओयू में एसएसएस इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस स्ट्डीज के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ पीजेएफ जॉन एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राकेश मेहता के हस्ताक्षर हुए एवं दोनों संस्थानों से डॉ संजय मैथ्यू एवं महाविद्यालय के आईक्यूएसी प्रभारी डॉ. पीके अग्रवाल उपस्थित थे। ये एमओयू पांच वर्ष के लिए प्रभावी रहेगा।