बफर जोन के जंगल में बांधवगढ़ की बाघिन का मूवमेंट

– छेड़का के जंगल में सुअर का शिकार
राजेश शुक्ला, सोहागपुर। तीन सप्ताह पूर्व सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में बांधवगढ़ से लाई गई बाघिन की लोकेशन बागरा सोहागपुर बफर क्षेत्र के जंगल मे देखी जा रही है। बताया जा रहा है कि बाघिन अपनी सुरक्षित टेरिटरी बनाने के लिये जंगल क्षेत्र में भ्रमण कर रही है। सोहागपुर के बफर जोन के छेड़का ग्राम के करीब बाघिन ने एक सुअर का शिकार किया है। इसके बाद से वन विभाग के अधिकारियों ने जंगल क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों को सतर्क रहने को कहा है और घने जंगलों में मवेशी को न ले जाने को कहा है। गौरतलब है कि सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के छेड़का जमानिदेव,सियारखेड़ा एवं सेहरा के जंगल मे पहले भी बाघ एवं तेंदुए देखे गए हैं।
CATEGORIES Sohagpur