चलते ट्रक में आग लगी, बुरी तरह से जला ट्रक और सामग्री
केसला/इटारसी। आज शनिवार को दोपहर नेशनल हाई पर बैतूल जिले के भौंरा और शाहपुर के बीच राजस्थानी ढाबा के पास दोपहर करीब 12:30 बजे चलते ट्रक में आग लग गयी। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
ट्रक में आग लगने की इस घटना का वहां से गुजर रहे राहगीरों ने वीडियो बनाया। मिली जानकारी के अनुसार ट्रक कोटा से बैतूल की ओर डीओसी लेकर जा रहा था, तभी अचानक शॉर्ट सर्किट हो जाने के कारण आग लग गई।
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग बुझाई। ट्रक में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

CATEGORIES Big Breaking