मध्यप्रदेश आरटीई प्रवेश के लिये कैसे करें आवेदन, जाने सम्‍पूर्ण जानकारी 2022… 
मध्यप्रदेश आरटीई मे प्रवेश के लिये कैसे करें आवेदन, जाने इस योजना का उददेश्‍य, पात्रता, आयु सीमा, महत्‍वपूर्ण तिथि सम्‍पूर्ण जानकारी... 

मध्यप्रदेश आरटीई प्रवेश के लिये कैसे करें आवेदन, जाने सम्‍पूर्ण जानकारी 2022… 

मध्यप्रदेश आरटीई मे प्रवेश के लिये कैसे करें आवेदन, जाने इस योजना का उददेश्‍य, पात्रता, आयु सीमा, महत्‍वपूर्ण तिथि सम्‍पूर्ण जानकारी… 

मध्यप्रदेश आरटीई प्रवेश क्या हैंं? (What is Madhya Pradesh RTE Admission)

आरटीई प्रवेश

RTE का फुल फॉर्म राइट टू एजुकेशन हैं। इस नियम के अन्‍तर्गत हमारे देश के हर बच्चें को शिक्षा लेने का अधिकार हैं। भारत के संविधान (86वां संशोधन, 2002) आर्टिकल-21A को इसमें सम्मिलित किया गया हैं। इस नियम को सन् 2009  में बनाया और 26 मार्च 2011 को लागू किया गया हैं। यह अधिनियम नि:शुल्‍क शिक्षा के लिए बनाया गया हैं।

इस योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के सभी बच्चों के लिए हर प्राइवेट स्‍कूल मे 25% सीटें गरीब बच्चों के लिए आरक्षित रखनी होगी। मध्यप्रदेश सरकार के स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट ने इस कानून के तहत अपने राज्य के उन गरीब परिवारों के बच्चों से आवेदन मांगे हैं। जो कि प्राइवेट स्कूल में ऐडमिशन लेना चाहते हैं।

पूरे देश में शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत गरीब बच्चों को प्राइवेट स्कूल में 6 से 14 वर्ष की आयु तक मुफ्त शिक्षा प्रदान की जायेगी। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए, भारत की केंद्र सरकार ने आर्थिक कमजोर वर्ग (EWS) और आरक्षित वर्ग (SC/ST/PH) के लिए 25% सीटें आरक्षित करने के लिए अनिवार्य कर दिया हैं। यह प्रवेश प्रक्रिया 2 बार आयोजित होंगी।  इसके लिये आपको अधिकारिक बेवसाइट  पर जाकर ऑनलाइन आवदेन करना होगा।

नोट :  सम्‍पूर्ण जानकारी को पढेंं और नीचे दिये गये लिंंक के माध्‍यम से आवेदन करें।  

आरटीई प्रवेश का उद्देश्य (Purpose of RTE Admission)

आरटीई प्रवेश

आरटीई का उद्देश्य उन गरीब बच्चों को शिक्षा प्रदान करना और  शिक्षा की गारंटी देना हैं। हमारे देश के हर बच्चे को शिक्षित होने का अधिकार हैं। आरटीई योजना के अन्‍तर्गत मध्यप्रदेश सरकार ने प्राईवेट स्कूलो में आरटीई  प्रवेश की शुरुआत की हैं।

आरटीई अधिनियम के अंतर्गत राज्य के सभी गरीब परिवार के बच्चो को कक्षा 8वीं तक की शिक्षा मुफ्त उपलब्ध कराई जाएगी। आरटीई अधिनियम के अंतर्गत अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वे बच्चे ही ऐडमिशन ले सकतें जिनके माता-पिता की वार्षिक आय 1 लाख रूपये से कम हैं। साथ ही विधवाएँ, बीपीएल कार्ड धारक और विकलागं वर्ग  के उम्मीदवार भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

इस योजना का मुख्‍य उददे्श्‍य ही निम्न वर्ग परिवार के बच्चो को सहायता करना हैं। जिससे कि उनके जीवन स्तर में थोड़ा सुधार हो सके। गरीब परिवार के बच्चे भी अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सके और एक अच्‍छा जीवन जी सकें।

आरटीई प्रवेश के लाभ (Benefits of RTE Admission)

आरटीई प्रवेश

  • इस योजना के तहत हर वर्ष कई गरीब परिवार के बच्चे मुफ्त में शिक्षा ग्रहण कर पाएंगे।
  • आरटीई कानून की मदद से गरीब बच्चों को भी अच्छे स्कूल से शिक्षा ग्रहण करने का मौका मिलेगा।
  • इस योजना के तहत बच्‍चें अपने पसंदीदा स्कूल में एडमिशन ले सकते हैं।
  • बच्चों को अब ज्‍यादा समस्या का सामना नहीं करना पडेगा।

आरटीई प्रवेश पात्रता (RTE Admission Eligibility)

आरटीई प्रवेश

  • केवल मध्यप्रदेश के निवासी ही आरटीई योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं।
  • आरटीई योजना पंजीकरण हेतु माता और पिता की वार्षिक आय 1 लाख रूपये से ज्‍यादा नहीं होनी चाहिए।
  • आरटीई योजना में आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चे ही आवेदन कर सकते हैं।
  • कमजोर वर्ग के अंतर्गत गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले परिवार के अनाथ बच्चे, कोविड महामारी में जनके माता-पिता दोनों की मृत्‍यु हो गई हो ऐसे बच्चो का भी शमिल किये जायगा।

आरटीई प्रवेश जरूरी दस्तावेज (RTE Admission Required Documents)

आरटीई प्रवेश

  • प्रवेश लेने वाले बच्‍चे एवं माता-पिता के आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड।
  • बच्‍चे का जन्‍म प्रमाण पत्र।
  • बच्‍चे का जाति प्रमाण पत्र।
  • प्रवेश लेने वाले बच्‍चे के माता-पिता का आय प्रमाण पत्र।
  • बच्चे को किसी विशेष मेडिकल सुविधा की जरूरत हैं। तो आपको स्वास्थ्य विभाग द्वारा उचित प्रमाण पत्र।
  • प्रवासी मजदूरों के बच्चों के लिए हलफनामा।
  • बच्चे की पासपोर्ट साइज फोटो।
  • अगर बच्चा अनाथ हैं। तो माता-पिता दोनों का मृत्यु प्रमाण पत्र।

सीएम राइज स्‍कूल योजना क्‍या हैं जाने सम्‍पूर्ण जानकारी यह भी देखें… 

आरटीई प्रवेश आयु सीमा (RTE Admission Age Limit)

आरटीई प्रवेश

 कक्षा का नाम आयु सीमा
प्री-प्राइमरी 3+ (PP3+) 3 साल या उससे अधिक लेकिन 4 साल से कम होना चाहिए।
प्री-प्राइमरी 4+ (PP3+)3 साल 6 महीने या इससे अधिक लेकिन 5 साल से कम होना चाहिए।
प्री-प्राइमरी 5+(PP3+)4 साल 6 महीने या इससे ज्यादा लेकिन 6 साल से कम होना चाहिए।
पहली कक्षा के लिये 5 साल या उससे अधिक, लेकिन 7 साल से कम होना चाहिए।

आरटीई मध्य प्रदेश प्रवेश 2022-23 महत्वपूर्ण तिथि (RTE Madhya Pradesh Admission 2022-23 Important Date)

आरटीई प्रवेश

पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन एवं त्रुटि सुधार हेतु तिथ‍ि :15/06/2022
दस्‍तावेज सत्यापन करने की प्रारंभ तिथि :20/06/2022
ऑनलाइन आवेदन एवं त्रुटि सुधार हेतु अंतिम तिथ‍ि :30/06/2022
दस्‍तावेज सत्यापन करने की अंतिम तिथि :01/07/2022
ऑनलाइन लाटरी तिथ‍ि :05/07/2022
आरटीई मोबाइल एप्प के माध्यम से एडमिशन प्रारंभ तिथि :06/07/2022
आरटीई मोबाइल एप्प के माध्यम से एडमिशन अंतिम तिथि :16/07/2022

आरटीई प्रवेश प्रक्रिया (RTE Admission Process)

आरटीई प्रवेश

  • सबसे पहले अपने आसपास के स्कूल के जा कर जानकारी लें कि कौन से स्कूल आरटीई योजना के अंतर्गत आ रहे हैं।
  • अगर सरकारी स्कूल आपके घर से दूर हैं। तो आसपास के निजी स्कूल के बारे में पता करें कि वहां आरटीई योजना के तहत सीट हैं या नहीं।
  • जब आपको इसके बारे में पता चल जाए, तो स्कूल से आरटीई का फॉर्म लें।
  • अभिभावक एक ही स्कूल में आरटीई का फॉर्म भर सकता हैं।
  • आप ऑनलाइन भी फॉर्म भर सकते हैं। और फॉर्म को भर कर प्रिंट के साथ अन्‍य सभी दस्तावजों को स्कूल में जमा कर दें।

आरटीई प्रवेश ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें (How to fill RTE online Form)

आरटीई प्रवेश

  • सबसे पहले आरटीई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाइये।
  • वेब होमपेज पर, आगे बढ़ने के लिए “आरटीई प्रवेश” पर क्लिक करें।
  • आरटीई प्रवेश 2022-23 में जाने से पहले, पहले सभी प्रवेश दिशानिर्देशों को ध्यान से पढ़ें।
  • फिर ऑनलाइन आवेदन पत्र विकल्प पर क्लिक करें।
  • जब आप एक विंडो पर क्लिक करते है। तो एक आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  • अब सभी आवश्यक विवरण भरें और प्रक्रिया को पूरा करने के लिए अंतिम सबमिट बटन पर क्लिक करें।

आरटीई प्रवेश लॉटरी परिणाम कैसे देखें (How To Check RTE Admission Lottery Result)

आरटीई प्रवेश

  • लॉटरी परिणाम देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाये।
  • आरटीई पोर्टल पर क्लिक करें और “प्रवेश चेक-इन” पर जाएं।
  • रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड भरें और एंटर पर क्लिक करें।
  • अब टैब पर दिखाई गई सूची में बच्चे का नाम टाइप करें।

आरटीई स्कूल सूची 2022-23 कैसे देखें (How To View RTE School List 2022-23)

आरटीई प्रवेश

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • RTE पोर्टल पर क्लिक करें और “एडमिशन इन स्कूल” पर जाएं।
  • दिए गए स्कूल कोड और कैप्चा टाइप करें और प्रवेश की सूची पर क्लिक करें।
  • अब आरटीई की लिस्‍ट आपकी स्क्रीन पर देखें।

आरटीई प्रवेश 2022-2023 चयन प्रक्रिया (RTE Admission 2022-2023 Selection Process)

आरटीई प्रवेश

  • पहले चरण में आपको ऑनलाइन प्रवेश फॉर्म अधिकरिक बेवसाइट के माध्‍यम से भरना होगा।
  • ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म पूरा करने के बाद, जिम्मेदार प्राधिकारी मेरिट लिस्ट बनाने के लिए लॉटरी ड्रा प्रक्रिया करेंगे।
  • जो लाभार्थी लॉटरी ड्रा के तहत आते हैं। वे अपने इच्छित स्कूल में प्रवेश लेने के लिए चुने जायेंगे।

आरटीई मध्यप्रदेश एडमिशन 2022 (निशुल्क प्रवेश) के लिए महत्वपूर्ण लिंक (Important Links For RTE Madhya Pradesh Admission 2022 (Free Admission)

आरटीई प्रवेश

ऑनलाइन पंजीयन करे Click Here
आवेदन की स्थिति ट्रैक करें Click Here
आवेदन की पावती Click Here
आवेदन खोजें Click Here
ऑफिसियल नोटिफिकेशन Click Here
आधिकारिक वेबसाइट Click Here

 

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!