CPCT August Online Form 2023 : मध्‍यप्रदेश सीपीसीटी आवेदन शुरू, जानें नए बदलाव के साथ सम्‍पूर्ण जानकारी

Post by: Aakash Katare

CPCT August Online Form 2023

CPCT August Online Form 2023

CPCT August Online Form 2023 : मध्यप्रदेश शासन के विभिन्न विभागों एवं कार्यालयों में डाटा एन्‍ट्री ऑपरेटर, कंप्यूटर ऑपरेटर, सहायक ग्रेड-3, स्‍टेनो / शीघ्रलेखक, हिन्दी टाइपिस्ट, इंग्लिश टाइपिस्ट जैसे पदों पर नियुक्‍ति के लिए कंप्यूटर दक्षता कौशल प्रमाणीकरण परीक्षा (CPCT) पास होना अनिवार्य कर दिया गया है।

मध्यप्रदेश MPESDC द्वारा CPCT की परीक्षा का आयोजन वर्ष भर में 06 बार किया जा रहा है। और माह अगस्‍त – सितंबर की आवेदन प्र‍क्रिया शुरू कर दी गई है। वह उम्‍मीदवार जो MP CPCT का आवेदन करना चाहते हैं। वे दिनांक 29/08/ 2023 से 10/09/2023 तक नीचे दी गई लिंक के माध्‍यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

{प्रतिदिन नई-नई भर्ती की जानकारी के लिए गूगल पर narmadanchal.com सर्च करें।}

महत्वपूर्ण तिथि (Important Date)

आवेदन की प्रारंभिक तिथि29/08/2023 से
आवेदन की अंतिम तिथि10/09/2023 तक
आवेदन शुल्‍क का भुगतान करने की अंतिम तिथि10/08/2023
परीक्षा तिथि29, 30 सितम्बर & 01 अक्‍टूबर 2023
CPCT August Online Form 2023

आयु सीमा (Age Limit)

न्यूनतम आयु सीमा18 वर्ष
अधिकतम आयु सीमा65 वर्ष
CPCT August Online Form 2023
  • आयु सीमा की गणना 01/01/2023 से की जायेगी।

आवेदन शुल्क (Application Fee)

जरनल / ओबीसी / ईडब्लूएस वर्ग के लिए660
एससी / एसएसटी वर्ग के लिए660
CPCT August Online Form 2023
  • उम्‍मीदवार परीक्षा शुल्‍क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिग, यूपीआई के माध्‍यम से कर सकते हैं।

CPCT Exam Pattern

CPCT परीक्षा दो खंडों में विभाजित होती है।

  • Typing Test (English & Hindi)
  • Multiple Choice Questions (MCQ)
  • इस भाग में पाठ्यक्रम से 75 प्रश्‍न होते है।
  • प्रत्येक प्रश्न में आपको चार विकल्प दिए जायेंगे।
  • जिनमे से कोई एक ही विकल्प सही होगा।
  • इस भाग में पूछे गए सभी प्रशनों के उत्तर देने के लिए आपको 75 मिनट का समय दिया जायेगा।
  • MCQ टेस्ट पेपर हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध होगा।
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक प्रदान किया जाएगा। गलत उत्तर या बिना प्रयास के प्रश्नों के लिए कोई नकारात्मक अंक नहीं कटेगा।

Typing Test (English & Hindi)

  • English Typing : अंग्रेजी paragraph को टाइप करने के लिए आपको 15 मिनट का समय दिया जायेगा।
  • English Typing Test में पास होने के लिए आपकी टाइपिंग स्पीड कम-से-कम 30 WPM (Net Words per Minute) होनी चाहिए। 
  • Hindi Typing : हिंदी में दिए गए अनुच्छेद को टाइप करने के लिए भी आपको 15 मिनट का समय दिया जायेगा पर इसमें पास होने के लिए आपकी टाइपिंग करने की न्यूनतम स्पीड 20 NWPM होनी चाहिए। 
  • टाइपिंग टेस्ट में निर्देश पढ़ने और भाषाओं के बीच आपको 15 मिनट का समय दिया जाएगा।
  • उम्मीदवार की समझ के लिए अंग्रेजी टाइपिंग टेस्ट के लिए 5 मिनट का मॉक टेस्ट होगा।
  • उम्मीदवार की जानकारी के लिए हिंदी टाइपिंग टेस्ट के लिए 10 मिनट का मॉक टेस्ट होगा।

MP CPCT Online Form 2023 : Important Documents

  • सीपीसीटी परीक्षा का एग्‍जाम देने जाने वाले आवेदकों को कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं, आधार कार्ड की फोटो कापी साथ में ले जाना होगा।  

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

  • CPCT परीक्षा का आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड संस्‍थान से कक्षा 12वीं पास होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

  • टाईपिंग टेस्‍ट 
  • रिर्टन एग्‍जाम

आवेदन कैसे करें (How To Apply)

  • MP CPCT Online Form 2023 : मध्‍यप्रदेश सीपीसीटी परीक्षा जुलाई माह का आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले नीचे दी गई लिंक के माध्‍यम से अधिकारिक बेवसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद उम्‍मीदवार को आवेदन करें के विकल्‍प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने आवेदन फार्म खुल जाएगा।
  • इस फार्म में पूछी गई जानकारी आपको ध्‍यान पूर्वक दर्ज करनी हैं।
  • इसके बाद आपको कुछ जरूरी दस्‍तावेज एवं फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करना होगा। 
  • इसके बाद आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • आवेदन शुल्‍क का भुगतान करने के बाद आप सबमिट बटन पर क्लिक कर दें। आपका फार्म सफलतापूर्वक सबमिट हो जाएगा।

MP CPCT Online Form 2023

Important Links

Apply OnlineClick Here
Official NotificationRule Book
Official WebsiteClick here
MP Govt New VacancyClick here
MP CPCT Online Form 2023

Leave a Comment

error: Content is protected !!