सांसद ने चार ट्रेनों के कमर्शियल स्टॉफ की मांग की

Post by: Poonam Soni

Updated on:

इटारसी। नगर के लोगों को को चार नई ट्रेनों की सौगात मिल सकती है। सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने गोरखपुर, रैक्साल समेत अन्य दो ट्रेनों का इटारसी में कर्मिशियल स्टॉपेज देने की मांग की है। जिससे इन ट्रेनों में इटारसी और आसपास के यात्रियों को सुविधा मिल सके।

गुरूवार को जारी पत्र में सांसद सिंह ने डीआरएम को कहा है कि उक्त चारों ट्रेनें रेलवे के तकनीकी बिंदुओं के चलते स्टेशन पर रुकती हैं, लेकिन इनका कामर्शियल हॉल्ट मंजूर न होने से यहां से यात्रियों को टिकट जारी नहीं होते हैं, इसलिए इन ट्रेनों में कामर्शियल स्टॉफ दिया जाए। साथ ही सांसद सिंह ने कहा कि ट्रेनों के स्टॉपेज से रेलवे के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी। आपको बता दें कि सांसद राव उदय प्रताप सिंह लगातार अपने प्रयासों से रेल सुविधाओं की बेहतरी करने की दिशा में कर करते आ रहे हैं।

इन ट्रेनों में स्टॉपेज की मांग-

12141 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से राजेन्द्र नगर पटना जाने वाली (प्रतिदिन)

12142 राजेन्द्र नगर पटना से सीएसटीएम को जाने वाली (प्रतिदिन)

15267 रक्सौल से लोतिट को जाने वाली जनसाधारण एक्स. (साप्ताहिक)

15268 लोतिट से चलकर रक्सौल जाने वाली साप्ताहिक जनसाधारण एक्स.

12293 सीएसटीएम से चलकर प्रयागराज को जाने वाली साप्ताहिक दूरंतो एक्सप्रेस

12294 प्रयागराज से चलकर सीएसटीएम को जाने वाली साप्ताहिक दूरंतो एक्सप्रेस

11081 लोतिट से जबलपुर होकर गोरखपुर जाने वाली साप्ताहिक ट्रेन

11082 गोरखपुर से जबलपुर होकर लोतिट को जाने वाली साप्ताहिक ट्रेन

Leave a Comment

error: Content is protected !!