Nal Jal Yojana

नल-जल योजनाओं का सांसद ने किया भूमिपूजन और लोकार्पण

होशंगाबाद। सांसद राव उदयप्रताप सिंह (MP Rao Udaypratap Singh) एवं विधायक विजयपाल सिंह (MLA Vijaypal Singh) द्वारा शुक्रवार को विकासखंड बाबई व सोहागपुर के ग्राम झालौन, पथरई, परसवाड़ा, खूटिया क्रमश: लागत 67.37 लाख, 25.99 लाख, 23.79 लाख एवं 13.97 लाख राशि की जल जीवन मिशन अंतर्गत स्वीकृत नलजल योजनाओं का भूमिपूजन किया। उक्त ग्रामों में नल-जल योजना अंतर्गत नलकूप खनन, मोटर पम्प स्थापना, विद्युत कनेक्शन, पूरे ग्राम में पाइप लाइन बिछाना एवं ग्राम के सभी घरों में घरेलू नल कनेक्शन आदि कार्य किये जाकर ग्रामवासियों को घर में ही शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सकेगा।

विकासखंड बाबई के आदिवासी बाहुल्य ग्राम बिरजीखापा, कांकड़ी एवं परसापानी क्रमश: लागत 17.62 लाख, 12.13 लाख एवं 12.22 लाख राशि की जल जीवन मिशन अंतर्गत स्वीकृत नलजल योजनाओं का कार्य मैकनिकल शाखा द्वारा पूर्ण कराया जाकर सांसद उदयप्रताप सिंह एवं विधायक विजयपाल सिंह ने लोकार्पण किया।

उक्त नलजल योजनाओं से ग्रामवासियों को घरेलू नल कनेक्शन (domestic tap connection) के द्वारा घरों में ही शुद्ध पेयजल प्राप्त हो रहा है, जिससे महिलाओं में प्रसन्नता का माहौल है। उक्त अवसर पर मनीष चतुर्वेदी, विपिन यादव, आकाश रघुवंशी, मिथलेश चतुर्वेदी, राजेश चौधरी, गिरिराज पटेल, बलराम यादव, बाबू चौधरी, राघव पटेल, ब्रजकिशोर तिवारी, उमेश तिवारी आदि जनप्रतिनिधि एवं तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, वन विभाग, महिला बाल विकास विभाग आदि के अधिकारी/कर्मचारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!