क्‍या हैं एक जिला एक उत्पाद योजना जाने विस्‍तार से

क्‍या हैं एक जिला एक उत्पाद योजना जाने विस्‍तार से

एक जिला एक उत्पाद योजना 2022 (One District One Product Scheme 2022)

राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अन्‍तर्गत केंद्र सरकार द्वारा एक जिला एक उत्पाद योजना शुरूआत की गई हैं। आत्मानिर्भर भारत अभियान के तहत सूक्ष्म खाद्य उद्योग, उन्नयन योजना के तहत एक साल के अन्‍दर छोटी इकाइयों की स्थापना की योजना बनाई गई हैं।  

इस योजना के अन्‍तर्गत केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय ने 35 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के 707 जिलों को ‘एक जिला-एक उत्पाद (ODOP)’ के लिए अनुमोदित किया है। इसके लिए 17 राज्यों में 50 से अधिक इंक्यूबेशन केंद्रों की मंजूरी भी दी गई है।

इस योजना के तहत शुरू की जाने वाली सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों को वित्तीय व तकनीकी मदद भी की रही है। वर्ष 2020-21 से लेकर वर्ष 2024-25 के तक 10,000 करोड़ रुपये के व्यय के साथ इस योजना में सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यमियों के उन्नयन के लिए वित्तीय व तकनीकी मदद दी जाएगी।

इस योजना के अंतर्गत हर जिले के किसी एक जिले के मुख्य उत्पाद को बढ़ावा दिया जायेगा। जैसे मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में अमरूद, सिवनी में कस्टर्ड सेब।

क्या है एक जिला एक उत्पाद योजना 2022 (What is One District One Product Scheme 2022)

मध्‍यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा एक जिला एक उत्पाद योजना की शुरुआत की गई है इस योजना से राज्‍य के नागरिकों को लघु उद्योग में स्थापित करने करने का मौका मिलेगा है। इससे रोजगार को बढावा मिलेगा और बेरोजगारी कम होगी। इस योजना के तहत मध्‍यप्रदेश के सभी जिलों का अपना एक प्रोडक्ट निर्धारित किया जा चुका हैं। जिससे हर जिले की अपनी एक अलग पहचान होगी।

एक जिला एक उत्पाद योजना का लक्ष्य (Goal of One District One Product Plan)

एक जिला एक उत्पाद योजना के अन्‍तर्गत नरसिंहपुर जिले में गुड़ एवं तुअर दाल को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस गुड़ की पहचान और तुअर दाल के टेस्‍ट को इंदौर की जनता को उपलब्ध कराने के लिये 8 से 10 जनवरी तक हॉट बाजार में मेले का आयोजन किया गया है।

राज्‍य का कोई भी नागरिक इस मेले में पहुंचकर गुड़ और तुअर दाल को खरीद सकते है। नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा की तुअर दाल अपने विशेष स्वाद के लिए जानी जाती है और इसकी अपनी एक अलग पहचान है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गाडरवारा की तुअर दाल एवं करेली के गुड़ के प्रमोशन के निर्देश दिये हैं।

एक जिला एक उत्‍पाद योजना का उद्देश्य (Objective of One District One Plan)

एक जिला एक उत्‍पाद योजना का मुख्‍य उद्देश्य हर जिले को उसके उत्पाद के नाम से पहचान मिले तथा जिले में रह रहे छोटे-बड़े किसानो को उनके द्वारा किए गए कार्यों का समर्थन मूल्य मिल सके। एवं लोगों को उनके जिले में ही रहकर रोजगार के साधन मिल सके।

यह भी देखें : समर्थ योजना : वस्त्र मंत्रालय द्वारा दी जायेगी निशुल्‍क ट्रेनिंग जाने सम्‍पूर्ण जानकारी 2022

एक जिला एक उत्पाद योजना से लाभ (Benefit from One District One Product Scheme)

  • एक जिला एक उत्‍पाद योजना से 5 साल में मध्‍यप्रदेश में 2,00,000 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा।
  • इस योजना से सकल घरेलू उत्पाद जीडीपी 2% की वृद्धि होगी जिससे राज्‍य की तथा देश की अर्थव्यवस्था में काफी सुधार आयेगा।
  • इस योजना से लघु तथा मध्यम उद्योग के जरिए विशेष प्रकार के सामानों का उत्‍पादन होता है। इसके बाद उसे देश तथा विदेशों में आयात किया जाता है। जिसका फायदा उत्‍पाद कंपनी तथा नागरिक को दिया जाता है।
  • इस योजना में जिलों के हिसाब से उनके बनाए गए प्रोडक्ट को प्रोत्साहन दिया जाएगा। और उनका उचित दाम भी ग्राहकों को दिया जाएगा।
  • तथा बनाए गए प्रोडक्ट को भी प्रमोट करके उसके नाम से ही बेचा जाएगा। जिससे नागरिकों को मिलेेेगा।

एक जिला एक उत्पाद योजना मध्यप्रदेश लिस्ट

जिला एक जिला एक उत्पाद (ODOP)
आगर मालवासंतरा / सिट्रस
अलीराजपुरकस्टर्ड सेब
अनूपपुर आम
अशोकनगरटमाटर
बालाघाटकोडो-कुटकी
बड़वानी   अदरक
बैतूलआम
भिंड  बजरा
भोपालअमरूद
बुरहानपुर  केला
छतरपुरसुपारी
छिंदवाड़ाआलू
दमोह टमाटर
दतियाटमाटर
देवास आलू
धार  कस्टर्ड सेब
डिंडोरी कोडो-कुटकी
गुनाधनिया
ग्वालियरआलू
हरदा  प्याज
नर्मदापुरम अमरूद
इंदौर  आलू
जबलपुरहरी मटर
झाबुआटमाटर
कटनीटमाटर
खंडवा प्याज
खरगोनमिर्च
 मंडलाकोडो-कुटकी
मंदसौर  लहसुन
मुरैनासरसों उत्पाद
नरसिंहपुरगन्ना उत्पाद
नीमचधनिया
निवारीअदरक
पन्ना आंवला
रायसेनटमाटर
राजगढ़संतरा/खट्टे
रतलामलहसुन
रीवा हल्दी
सागर टमाटर
सतना टमाटर
सीहोर अमरूद
सिवनीकस्टर्ड सेब
शहडोलहल्दी
शाजापुरप्याज
श्योपुरअमरूद
शिवपुरीटमाटर
सीधीआम
सिंगरौली आम
टीकमगढ़ अदरक
उज्जैनप्याज
उमरियाआम
विदिशाप्याज
CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!