मप्र जन अभियान परिषद ने डॉ. अंबेडकर की जयंती को समानता पर्व के रूप में मनाया

मप्र जन अभियान परिषद ने डॉ. अंबेडकर की जयंती को समानता पर्व के रूप में मनाया

नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड नर्मदापुरम ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की 132 वी जयंती को समानता पर्व के रूप में मनाया। कार्यक्रम का आयोजन द विलेज फूड जोन पहाडिय़ा के पास किया।

मुख्य अतिथि योगेश मोहन सेठा, मुख्य वक्ता मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के संभागीय समन्वयक कौशलेश तिवारी ने डा. अंबेडकर के जीवन में संघर्ष एवं भारत के नव निर्माण में योगदान पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में विशेष वक्ता संतोष व्यास ने डॉ अंबेडकर के जीवन चरित्र संघर्ष एवं विदेशों में शिक्षा विषय पर प्रकाश डाला। वक्ता राजेंद्र पुरोहित ने जीवन और संघर्ष पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर नवांकुर संस्था से आनंद नामदेव, नरेंद्र पटेल, साहिल तिलोटिया, संजय सराठे, परामर्शदाता राजेश गौर, नेहा तिवारी, नीरज चतुर्वेदी, नगर विकास प्रस्फुटन समिति से कपिल पाठक, रितेश जायसवाल, जगदीप नर्रे, अनिल सैनी, अभिषेक सैनी, विशाल सगर, देवेन्द्र कदम, राजेंद्र कुशवाह, प्रशांत पटेल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। संचालन निशा मेहरा ने एवं आभार जिला समन्वयक राजेश सिसोदिया ने माना।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: