इटारसी-जबलपुर मेमू ट्रेन चलाने सांसद ने रखी मांग

Poonam Soni

Dr RB Agrawal

इटारसी। पश्चिम मध्य रेलवे जोन महाप्रबंधक के साथ जबलपुर मंडल परिक्षेत्र के सांसदों की बैठक में होशंगाबाद सांसद उदयप्रताप सिंह (MP Uday Pratap Singh) ने इटारसी-जबलपुर के बीच एक मेमू ट्रेन चलाने की मांग रखी। सांसद ने कहा कि वर्तमान में एक मेमू ट्रेन शुरू हुई है जो सुबह इटारसी से जबलपुर होते हुए कटनी की ओर जाती है और शाम को कटनी से जबलपुर होते हुए इटारसी की ओर वापस आती है। क्षेत्रीय जनों की मांग पर एक दूसरी मेमू ट्रेन सुबह जबलपुर से इटारसी की ओर तथा शाम को इटारसी से जबलपुर की ओर चलाई जाए, जिसका जबलपुर से प्रस्थान समय प्रात: 7 बजे व इटारसी आगमन का समय प्रात: 11 बजे एवं वापसी में इटारसी से प्रस्थान समय अपरान्ह 2 बजे व जबलपुर आगमन का समय शाम 6 बजे रखा जाए।
बैठक में सांसद सिंह ने कहा कि रेलवे का आचरण जन हितैषी होना चाहिए। प्रधानमंत्री ने सुविधाएं आम आदमी तक सरलता से पहुंचे यह लक्ष्य रखा है। सांसद ने कहा कि बनखेड़ी के पास ओल नदी पर निर्मित अंडर पास जो बंद पड़ा हुआ है उसे चालू किया जाए। सोहागपुर रेलवे स्टेशन पर जबलपुर-कमलापति जनशताब्दी एक्सप्रेस (Jabalpur-Kamlapati Janshatabdi Express) का स्टॉपेज किया जाए, स्टेशन पर सुंदरीकरण करने सहित विभिन्न मुद्दों को प्राथमिकता से उठाया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!