सांसद ने की कार्यकर्ताओं से भेंट, सीधा प्रसारण देखा

Post by: Manju Thakur

होशंगाबाद। भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय में शुक्रवार को सांसद उदयप्रताप सिंह (MP Uday Pratap Singh) पहुंचे। श्री सिंह सुबह 11 से 2 बजे तक करीब 3 घंटे रुके एवं पार्टी कार्यकर्ताओं से सौजन्य भेंट कर उनकी समस्याएं सुनी।
सांसद ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा के ‘कोविड चुनौती का सामना’ विषय पर दिए व्याख्यान के सीधे प्रसारण को फेसबुक लाइव के माध्यम से पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सुना। इस दौरान जिले में निवासरत प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, मंडल पदाधिकारी एवं वरिष्ठ नेता उपस्थित हुए।

mp meet workers
विधायक-सांसद मुलाकात
सांसद के होशंगाबाद आगमन के दौरान नगर में ही मौजूद विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma, MLA) की उनसे मुलाकात हो गयी। दोनों के बीच यह सौजन्य मुलाकात रही। इस दौरान कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की और फिर दोनों अपने-कार्यक्रम अनुसार दौरे पर निकल गये।

Leave a Comment

error: Content is protected !!