MP NITTTR Engineer Recruitment 2023 : राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण और अनुसंधान संस्थान भोपाल में निकली बंपर भर्ती, जल्‍द करें आवेदन

Aakash Katare

MP NITTTR Engineer Recruitment 2023

राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण और अनुसंधान संस्थान भोपाल भर्ती 2023 (NITTTR Bhopal Vacancy 2023)

MP NITTTR Engineer Recruitment 2023 : मध्य प्रदेश राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण और अनुसंधान संस्थान भोपाल (Madhya Pradesh National Institute of Technical Teachers Training and Research Bhopal) ने जूनियर इंजीनियर और असिस्टेंट इंजीनियर पदों की पूर्ति के लिए 02 पदों पर भर्ती निकाली हैं। इक्छुक उम्मीदवार दिनांक 08/04/2023 से 13/04/2023 तक ऑफलाइन आवदेन कर सकते हैं।

इस भर्ती से संबंधित जानकारी जैसे – महत्वपूर्ण तिथि, आयु सीमा आवेदन शुल्क, पदों के नाम एवं संख्या, वेतनमान, शैक्षिणक योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवेदन प्रक्रिया और अन्य जानकारी नीचे उपलब्ध है। इक्छुक उम्मीदवार आवदेन करने से पहले भर्ती के नियम/शर्तों को ध्यानपूर्वक पढे्ं और अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करें।

{प्रतिदिन नई-नई भर्ती की जानकारी के लिए गूगल पर narmadanchal.com सर्च करें }

 

MP NITTTR Engineer Recruitment 2023

Apply Online

Important Date

  • आवेदन की प्रारंभिक तिथि :- 08/04/2023
  • आवेदन की अंतिम तिथि :- 13/04/2023

MP NITTTR Junior Engineer Vacancy 2023 – Age Limit

  • न्यूनतम आयु सीमा :- 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु सीमा :- 56 वर्ष
  • आयु सीमा की गणना 13/04/2023 से की जायेगी।

NITTTR Bhopal Recruitment 2023 – Application Fee 

  • आवेदन शुल्‍क – 1000 रूपये
  • उम्‍मीदवार को आवेदन शुल्‍क का भुगतान एनआईटीटीटीआर भोपाल के नाम पर डीडी से करना होगा। 

NITTTR Bhopal Recruitment 2023 – Salary

  • इस भर्ती में जूनियर इंजीनियर पद पर चयनित उम्‍मीदवारों 40,000 रूपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा और असिस्‍टेंट इंजीनियर पर चयनित उम्‍मीदवारों को 50,000 रूपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। 

NITTTR Assistant Engineer Recruitment 2023 – Name of Posts / No.

  • जूनियर इंजीनियर ( इलेक्ट्रिकल ) 01
  • असिस्टेंट इंजीनियर ( सिविल ) – 01

Education Qualification

जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)

  • इस पद का आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड संस्‍थान से न्‍यूनतम 60% अकों के साथ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए। साथ ही कम से कम पांच वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए।

असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल)

  • इस पद का आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड संस्‍थान से उम्मीदवार के पास न्‍यूनतम 60% अकों के साथ बीई / बीटेक होना चाहिए। साथ ही कम से कम पांच वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए।

MP NITTTR Engineer Bharti 2023 – Selection Process

  • शार्ट लिस्‍ट 
  • लिखित परीक्षा
  • मेरिट लिस्‍ट
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • चयन

NITTTR Bhopal Recruitment 2023 – How To Apply

  • NITTTR Bhopal Recruitment 2023 : राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण और अनुसंधान संस्थान भोपाल भर्ती 2023 का आवदेन करने के लिए आवेदक को नीचे दी गई लिंक के माध्‍यम से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सम्‍पूर्ण जानकारी दर्ज कर संबंधित दस्‍तावेजो को लगाकर दिनांक 13/04/2023 समय 5:00 बजे से पहले पंजीकृत डाक या स्‍वंय उपस्थित होकर नीचे दिए गऐ पते जमा करें। 
  • पता : To The Director National Institute of Technical Teachers Training & Research, Shanti Marg, Shamla Hills Bhopal Madhya Pradesh Pin Code – 462002
Application Form

Junior Engineer 

Assistant Engineer

Official Notification

Junior Engineer 

Assistant Engineer

Official WebsiteClick Here
MP Govt New VacancyClick Here

NITTTR Bhopal Recruitment 2023

Leave a Comment

error: Content is protected !!