एमपी पी.ए.टी की परीक्षा तिथि स्थगित, अब 8 को होगी
इटारसी। एमपी पीएटी परीक्षा (MP PAT Exam 2021) तिथि को लेकर संशोधन किया गया है। पहले यह परीक्षा 5 से 7 दिसंबर के बीच आयोजित की जा रही थी, जो अब 8 दिसंबर 2021 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित की जाएगी। वही पी.ए.टी प्रवेश परीक्षा 2021 (PAT Entrance Exam 2021) का आयोजन दिनांक 5 से 7 दिसंबर 2021 को किया जाना था लेकिन उस तारीख पर केंद्रीय स्तर पर अन्य परीक्षाओं का आयोजन होने की वजह से परीक्षा स्थगित की गई है। बता दें कि परीक्षा के माध्यम से बीएससी में प्रवेश दिया जाएगा। इसमें कृषि, बी.एससी. बागवानी, बी.टेक कृषि इंजीनियरिंग आदि पाठ्यक्रम शामिल हैं।
परीक्षा का तरीका
परीक्षा ऑनलाइन मोड के माध्यम से आयोजित की जाएगी।
इस परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।
उम्मीदवारों को कुल 3 घंटे का समय दिया जाएगा।
अंग्रेजी और हिंदी भाषा में प्रश्न पूछे जाएंगे।
प्रश्न पत्र में 200 प्रश्न पूछे जाएंगे।
प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक प्रदान किया जाएगा।
कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।