
मप्र पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी इटारसी ने मनाया लाइनमैन दिवस
इटारसी। आज लाइनमैन दिवस टीएलएम उपसंभाग मप्र पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी इटारसी के प्रांगण में हर्षोल्लास से मनाया गया। इस उपलक्ष्य में प्रबंध संचालक ने अपने प्रतिनिधित्व हेतु राजेश सांडिल्य अधीक्षण अभियंता कार्यालय टीएंडसी जबलपुर को नोडल अधिकारी नियुक्त कर अपना संदेश हर एक लाइन परिचारक तक पहुंचाया।
लाइनमैनों को अनुभूति करायी कि उनके हर सुख-दुख में कंपनी उनके साथ है एवं मप्र पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड की साल दर साल सर्वश्रेष्ठ कार्य प्रणाली में उनका अहम योग्यदान है। कार्यक्रम में सहायक अभियंता टीएलएम उपसंभाग इटारसी आशुतोष राय ने सभी लाइन परिचारकों को सुरक्षा की शपथ दिलाई तथा कार्यक्षेत्र में सुरक्षा मानकों के अनुसार ही कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में कार्यपालन अभियंता, स्टोर केके केलसिया तथा सहायक अभियंता, निर्माण शनि कुमार, सहायक अभियंता, परीक्षण जीडी खोरिया तथा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।