भोपाल मंडल के सांसदों के साथ पमरे महाप्रबंधक की बैठक
इटारसी। सांसद राव उदय प्रताप सिंह (MP Rao Uday Pratap Singh) ने बानापुरा रेलवे स्टेशन (Banapura Railway Station) पर कामायनी एक्सप्रेस (Kamayani Express) का स्टॉपेज एवं इटारसी-जबलपुर-कटनी शटल (Itarsi-Jabalpur-Katni Shuttle) पुन: प्रारंभ करने की मांग भोपाल (Bhopal) में जीएम रेल (GM Rail) के साथ हुई सांसदों की बैठक में रखी। बैठक में जीएम सुधीर कुमार गुप्ता (GM Sudhir Kumar Gupta) ने स्वागत उद्बोधन में सभी का स्वागत कर पश्चिम मध्य रेल (West Central Rail) की उपलब्धियों की जानकारी दी।
उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से मध्य प्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करने, एक साथ 5-5 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया।
बैठक में दी यह जानकारी
विश्व स्तरीय रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की तरह भोपाल एवं बीना स्टेशन का रि-डेवलपमेंट के कार्य का मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत भोपाल मंडल के कुल संत हिरदाराम नगर, गंजबासौदा, विदिशा, अशोकनगर, रूठियाई, ब्यावरा-राजगढ़, सॉंची, शाजापुर, खिरकिया, बानापुरा, इटारसी, गुना, नर्मदापुरम, हरदा एवं शिवपुरी सहित कुल 15 महत्वपूर्ण स्टेशनों पर विकास कार्य किये जाएंगे। रामगंजमंडी-भोपाल नई रेल लाइन परियोजना के कार्य वर्ष 2024 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है। बीना-गुना रेलखंड के कुल 119.98 किलोमीटर दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण हो गया है। साथ ही अक्टूबर-2023 से इंदौर-बुदनी नई रेल लाइन (198 किलोमीटर) हेतु पूर्ण भूमि अधिग्रहण प्रारंभ किया जाना प्रस्तावित है। बरखेड़ा-बुदनी तीसरी लाइन के शेष 26.50 किलोमीटर के कमीशनिंग का कार्य अक्टूबर-2023 तक पूर्ण कर लिया जायेगा। वर्ष 2022-23 में पश्चिम मध्य रेल में कुल 09 रोड ओवर ब्रिज, 60 रोड अंडर ब्रिज/लिमिटेड हाईट सबवे, 11 फुट ओवर ब्रिज, 10 एस्केलेटर एवं 06 लिफ्ट का प्रावधान किया गया है। डीआरएम भोपाल सौरभ बंदोपाध्याय ने पावर पॉइंट प्रजेंटेशन के द्वारा मंडल की उपलब्धियां, भविष्य की योजनाओं व मंडल में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी दी।
सांसदों ने रखे ये सुझाव
सांसद-राजगढ़ रोडमल नागर ने रामगंजमंडी-भोपाल नई रेल लाइन का कार्य शीघ्र पूरा करने व इंदौर-मक्सी-रूठियाई-शिवपुरी-ग्वालियर रेल खंड का दोहरीकरण करने, सांसद-ग्वालियर विवेक नारायण शेजवलकर ने मोहाना में रोड ओवर ब्रिज का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने व मोहाना स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना में सम्मिलित करने, सांसद-विदिशा रमाकांत भार्गव ने बुदनी स्टेशन पर पंचवेली का हाल्ट प्रदान करने व औबेदुल्लागंज में फर्टिलाइजर रैक पॉइंट खोलने, माननीय सांसद-बैतूल दुर्गादास उइके ने हरदा स्टेशन पर कर्नाटक एक्सप्रेस व सचखंड एक्सप्रेस का हाल्ट प्रदान करने व खिरकिया में रोड ओवर ब्रिज का निर्माण करने, सांसद-सागर राजबहादुर सिंह ने लखनऊ-यशवंतपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस को सप्ताह में एक दिन वाया दमोह-सागर-बीना होकर चलाने व गंजबासौदा स्टेशन पर पातालकोट एक्सप्रेस का हाल्ट प्रदान करने, सांसद गुना डॉ कृष्णपाल सिंह यादव ने कोरोना काल से पूर्व में चल रही गाडिय़ों को पुन: प्रारंभ करने व शाडोरागांव में रोड ओवर ब्रिज/रोड अंडर ब्रिज का निर्माण करने, सांसद-देवास महेन्द्र सिंह सोलंकी ने शाजापुर स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत स्वीकृत कार्य शीघ्र प्रांरभ करने व बुदनी (मांगलिया गांव)- इंदौर नई रेल लाइन की जानकारी प्रदान करने, सांसद-भोपाल साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने निशातपुरा स्टेशन पर लिफ्ट लगाने व भोपाल, रानी कमलापति, संत हिरदाराम नगर, निशातपुरा में गाडिय़ों के हाल्ट को यथावत रखने एवं सांसद नर्मदापुरम उदय प्रताप सिंह ने बानापुरा स्टेशन पर कामायनी एक्सप्रेस का हाल्ट प्रदान करने व इटारसी-जबलपुर कटनी शटल पुन प्रारंभ करने के सुझाव रखे। पश्चिम मध्य रेल के उप महाप्रबंधक (सामान्य), अनुराग पाण्डेय ने बैठक का संचालन किया। महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता ने पौधा व शॉल, श्रीफल देकर सभी सांसदों का स्वागत किया।