इटारसी। सांसद उदय प्रताप सिंह (MP Uday Pratap Singh) ने लोकसभा में बढ़ती जनसंख्या पर चिंता जाहिर की है, वहीं अपने लोकसभा क्षेत्र में भी सेना भर्ती कैंप (Army Recruitment Camp) लगाने की मांग की है। केन्द्रीय मंत्री किरन रिजिजू (Union Minister Kiren Rijiju) ने आगामी समय में संसदीय क्षेत्र में सेना भर्ती कैंप लगाने का प्रयास करने को कहा है।सांसद उदय प्रताप सिंह ने जनसंख्या नियंत्रण के लिए लोकसभा अध्यक्ष के सामने दो बच्चों का कानून लागू करने का आग्रह करते हुए कहा कि संसद के अंदर कई बार इसको लेकर आवाज उठा चुके हैं। सरकार देश में सारे संसाधन उपलब्ध करा रही है, लेकिन बढ़ती हुई जनसंख्या के कारण दबाव बढ़ जाता है। उन्होंने कहा की देश की भौगोलिक स्थिति 135 करोड़ लोगों को संभालने की नहीं है। कल्पना कीजिए 40 साल बाद जब देश की आबादी 160-165 करोड़ हो जाएगी तो देश की हालत क्या होगी?
अपने संसदीय क्षेत्र के विषय में उन्होंने पचमढ़ी छावनी का हवाला देते हुए रेलवे कनेक्टिविटी (Railway Connectivity) से जुड़े हुए नगरीय क्षेत्र पिपरिया ( Pipariya) एवं इटारसी (Itarsi) में आगामी समय में सेना भर्ती हेतु कैम्प लगाने की मांग भी की। केंद्रीय विधि एवं न्यायमंत्री किरन रिजिजू ने भर्ती प्रक्रिया के लिए सरकार द्वारा किये प्रावधान की जानकारी देकर आगामी समय में रेलवे कनेक्टिविटी को ध्यान में रखते हुए संसदीय क्षेत्र नर्मदापुरम में भर्ती कैम्प लगाने के लिए उचित प्रयास किये जाने की बात कही।