व्यस्त बाजार में बाधा बनते वाहन, सांसद प्रतिनिधि मिले एसडीएम से

व्यस्त बाजार में बाधा बनते वाहन, सांसद प्रतिनिधि मिले एसडीएम से

इटारसी। गुरुवार को, हाट बाजार (Hat market) का दिन। समय-दोपहर करीब 12 बजे। भाजपा नेता और सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी (MP representative Raja Tiwari) ने देखा कि व्यस्ततम क्षेत्र जयस्तंभ पर एक बाइक और जीप ऐसे खड़ी है, जिससे यातायात अवरूद्ध हो रहा है। इस दौरान ट्रैफिक अमला बाजार में न होकर कृषि उपज मंडी (Krasi Upaj mandi) के पास कार्रवाई कर रहा था। तिवारी ने तत्काल फोटो निकालकर सोशल मीडिया में पोस्ट कर लिखा कि जयस्तंभ चौक पर यातायात की अव्यवस्था और अमला मंडी के पास गरीब किसानों से वसूली में जुटा है। उनकी इस पोस्ट के करीब एक घंटे बाद एसडीएम स्वयं पहुंचे और ट्रैफिक उपनिरीक्षक नागेश वर्मा को बुलाकर व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा। इस दौरान जल्द ही एक बैठक करने की योजना बनी।

एसडीएम से मिले तिवारी
सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी ने एसडीएम एमएस रघुवंशी (SDM MS Raghuvanshi) ने उनके कार्यालय में जाकर मुलाकात की और जयस्तंभ चौक तथा रेलवे स्टेशन के सामने की यातायात व्यवस्था में विशेष रूप से सुधार की जरूरत बतायी। उन्होंने यह भी कहा कि कृषि उपज मंडी के पास जो गरीब किसानों को टै्रफिक जांच के नाम पर अनावश्यक परेशान किया जाता है, बंद होना चाहिए। यहां जब अमला जांच करने पहुंचता है तो कई लोग दूर-दूर खड़े रहकर इनके हटने का इंतजार करते रहते हैं और उनके साथ उस दौरान परिवार भी होता है। सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी ने एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी से मिलकर शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार की मांग की। तिवारी ने बताया कि सब्जी मंडी क्षेत्र में सड़क पर खड़े होने वाले गरीब छोटे सब्जी विक्रेताओं को यातायात पुलिस कार्रवाई के नाम पर परेशान करती है, उनके साथ गलत ढंग से बात की जाती है, यह बात ठीक नहीं है।

IMG 20210107 WA0334

भारी वाहन से होती है परेशानी
इसी तरह शहर के जयस्तंभ रोड एवं रेलवे स्टेशन मार्ग पर यातायात विभाग की लापरवाही से भारी वाहन खड़े होने से समस्या आती है। इस मामले में शहर की यातायात पुलिस गंभीरता से कार्रवाई नहीं करती। मुख्य सड़कों पर दिन भर वाहनों की रेलमपेल मची रहती है। एसडीएम ने तिवारी की शिकायत पर तत्काल यातायात प्रभारी नागेश वर्मा को निर्देश देकर यातायात व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए। तिवारी ने कहा कि प्रशासन शहर में जो मुहिम चला रहा है, वह पूरी तरह से उचित है, लेकिन गरीब परिवारों को किसी भी सूरत में परेशान करना ठीक नहीं है, इसी मुद्दे को लेकर उन्होंने एसडीएम महोदय से चर्चा की, जिस पर उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

एक पखवाड़ा सुधार की कवायद
राजा तिवारी की इस पहल के बाद अब प्रशासन अगले पंद्रह दिन शहर की यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने की कवायद में जुटेगा। जल्द ही ट्रैफिक सुधार को लेकर एक मीटिंग होगी और पिछले मीटिंग में तय योजना पर काम प्रारंभ होगा। एसडीएम एमएस रघुवंशी इसकी तैयारी में जुट गये हैं। बता दें कि पिछले करीब दो माह से लगातार सड़क पर सामान रखकर कारोबार करने वाले दुकानदारों के खिलाफ समझाईश, जब्ती, तालाबंदी जैसी कार्रवाई की गई थी। बाजार की व्यवस्था में काफी हद तक सुधार आया है, अब ट्रैफिक वाला पार्ट सुधारा जाने की कवायद होगी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!