मध्यप्रदेश क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान भोपाल भर्ती 2022 (MP RIE Bhopal Vacancy)
MP RIE Bhopal Vacancy : मध्यप्रदेश क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान भोपाल ने निम्न पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार रखी गई हैं। इक्छुक उम्मीदवार नीचे दी गई साक्षात्कार दिनांक को सम्बंधित सभी दस्तावेजों को लेकर नीचे दिए गए पतें पर पहुंच कर साक्षात्कार दे सकते हैं। इस भर्ती से सम्बधित जानकारी नीचे उपलब्ध है। इक्छुक उम्मीदवार आवदेन करने से पहले भर्ती के नियम/शर्तों को ध्यानपूर्वक पढे् और अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करें।
साक्षात्कार की तारीख और समय ( MP RIE Bhopal Vacancy Date and Time of Interview)
- असिस्टेंट प्रोफेसर (मैथ्स) – 26/12/2022 प्रातः 09:30 से प्रातः 10:00 बजे तक
- टीजीटी (अंग्रेजी) – 26/12/2022 प्रातः 11:00 से प्रातः 12:00 बजे तक
- विजुअल एनालाइजर – 26/12/2022 दोपहर 12:00 से प्रातः 01:00 बजे तक
- कैमरामैन कम एडिटर – 26/12/2022 दोपहर 02:30 से प्रातः 03:30 बजे तक
- साउंड रिकॉर्डिस्ट – 26/12/2022 दोपहर 04:00 से प्रातः 05:00 बजे तक
आयु सीमा (MP RIE Bhopal Vacancy Age Limit)
- न्यूनतम आयु सीमा – 18 वर्ष
- अधिकतम आयु सीमा – 45 वर्ष
- आयु सीमा की गणना 01/01/2023 से की जायेगी।
- आयु सीमा में छूट के लिए भर्ती से सम्बंधित नोटिफिकेशन पढ़ें।
आवेदन शुल्क (MP RIE Bhopal Vacancy Application Fee)
- जरनल – 00 रूपये
- ओबीसी/ईडब्लूएस – 00 रूपये
- एससी/एसएसटी– 00 रुपये़
पदों के नाम एवं संख्या (MP RIE Bhopal Vacancy Name and number of posts)
- असिस्टेंट प्रोफेसर (मैथ्स) – 01
- टीजीटी (अंग्रेजी) – 01
- विजुअल एनालाइजर – 01
- कैमरामैन कम एडिटर – 01
- साउंड रिकॉर्डिस्ट – 01
वेतन (Salary)
- इस भर्ती में चयनित उम्मीदवार को 26,520 से 45,000 रूपयें प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।
शैक्षणिक योग्यता (MP RIE Bhopal Vacancy Educational Qualification)
असिस्टेंट प्रोफेसर (मैथ्स)
- किसी भारतीय विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में 55% के साथ मास्टर डिग्री या किसी मान्यता प्राप्त विदेशी विश्वविद्यालय से समकक्ष डिग्री।
टीजीटी (अंग्रेजी)
- संबंधित विषय में संबंधित विषय में एनसीईआरटी के क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान का चार साल का एकीकृत डिग्री कोर्स – कुल मिलाकर कम से कम 50% अंकों के साथ ।
विजुअल एनालाइजर
- एम.टेक कंप्यूटर विज्ञान या सूचना प्रौद्योगिकी में डिग्री।
कैमरामैन कम एडिटर
- मान्यता प्राप्त संस्थान से वीडियो एडिटिंग में स्नातक, डिप्लोमा ।
साउंड रिकॉर्डिस्ट
- ग्रेजुएट, साउंड रिकॉर्डिंग/साउंड इंजीनियरिंग में डिप्लोमा ।
चयन प्रक्रिया (MP RIE Bhopal Vacancy Selection Process)
- केवल इन्टव्यू के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा।
आवेदन कैसे करें (How to Apply)
- वह उम्मीदवार जो इस साक्षात्कार को देना चाहता हैं वह नीचे दी गई लिंक के माध्यम से आवदेन पत्र डाउनलोड कर भरें और सबंधित दस्तावेजों के साथ साक्षात्कार की दिनांक और समय से पहले नीचे दिए गये पतें पर पहुंचे।
- पता : Principal’s Office, Regional Institute of Education, Shyamala Hills, Bhopal – 462002 (M.P)
Important Link
Application Form | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Official website | Click Here |
New Vacancy | Click Here |