नर्मदापुरम की बेटी सारिका का मप्र राज्य महिला आयोग ने किया सम्मान

नर्मदापुरम की बेटी सारिका का मप्र राज्य महिला आयोग ने किया सम्मान

– राज्य महिला आयोग के स्थापना दिवस पर हुआ आयोजन
इटारसी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में वैज्ञानिक दृष्टिकोण के प्रचार-प्रसार के लिये कायर्रत सारिका घारू (Sarika Gharu) को मध्यप्रदेश राज्य महिला आयोग (Madhya Pradesh State Commission for Women) ने सम्मानित किया।

आयोग के राजीव गांधी भवन (Rajiv Gandhi Bhawan), श्यामला हिल्स भोपाल (Shyamala Hills Bhopal) में आयोजित कार्यक्रम में आयोग के सदस्य सचिव एवं अतिथियों ने सारिका को उनकी विशिष्ट उपलब्धि के लिये सम्मानित किया। कार्यक्रम राज्य महिला आयोग के स्थापना दिवस पर किया था।
इस अवसर पर शिव कुमार शर्मा सदस्य सचिव राज्य महिला आयोग, साइबर अपराध एक्सपर्ट अक्षय बाजपेयी, समाज विज्ञानी डॉ रूचि घोष महिला एवं बाल विकास विभाग से श्रीमती राजपाल कौर, श्रीमती मंगलेश सिंह, महिला आयोग से संजय श्रीवास्तव, श्रीमती अंजू आर्य श्रीमती अनिता राय एवं आयोग के सदस्य उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश राज्य महिला आयोग का गठन २३ मार्च १९९८ को महिलाओं को सशक्त बनाने, उनके हितों की देखभाल करने, उनकी गरिमा एवं सम्मान सुनिश्चित करने किया गया था।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!