इटारसी। मप्र शिक्षक संघ जिला इकाई का निर्वाचन 23 फरवरी को होगा। शासकीय एसएनजी उमा विद्यालय नर्मदापुरम में संपन्न होगा। मप्र शिक्षक संघ के निर्वाचन संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप गीते (बैतूल) एवं जिला पर्यवेक्षक केके गौर (भोपाल) की उपस्थिति में निर्वाचन होगा।
मप्र शिक्षक संघ जिला इकाई के सभी पदों का निर्वाचन जिसमें अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष एक-एक पदों पर, उपाध्यक्ष एवं सह सचिव के 6 -6 पदों पर एवं शेष 10 पदों पर कार्यकारिणी का निर्वाचन होना है, जिला कार्यकारिणी में कुल 25 पद होंगे। जिला संयोजक संजय गौर एवं जिला सहसंयोजक कोमल सिंह कुर्मी ने बताया कि शिक्षक संघ को चाहने वाले सभी संरक्षक, नगर ब्लाक तहसील की सभी कार्यकारिणी के मतदाता शामिल होंगे।