सांसद आज नर्मदापुरम स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन के ठहराव का शुभारंभ करेंगे

Post by: Rohit Nage

MP to inaugurate stoppage of Vande Bharat train at Narmadapuram station today
Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। सांसद दर्शन सिंह चौधरी आज 30 जनवरी की शाम 7 बजे भोपाल मंडल के नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन पर इंदौर-नागपुर-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस के स्टॉपेज का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया भी मौजूद रहेंगी। यात्रियों की सुविधा हेतु गाड़ी संख्या 20912/20911 नागपुर-इंदौर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस के प्रायोगिक ठहराव का शुभारंभ किया जाएगा।

यह कार्यक्रम शाम 07.00 बजे आयोजित होगा। सांसद दर्शन सिंह चौधरी एवं श्रीमती माया नारोलिया नर्मदापुरम स्टेशन पर गाड़ी संख्या 20912 नागपुर-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस के नर्मदापुरम स्टेशन आगमन पर हरी झंडी दिखाकर इस प्रायोगिक ठहराव का शुभारंभ करेंगे।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि रेलवे यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह प्रायोगिक ठहराव घोषित किया गया है। रेल मंत्रालय द्वारा स्वीकृत इस प्रायोगिक ठहराव से स्थानीय यात्रियों को बेहतर रेल सुविधाएं उपलब्ध होंगी और क्षेत्रीय विकास को नया आयाम मिलेगा।

error: Content is protected !!