
सांसद ने व्यापारियों, उद्योगपतियों से कहा, आप राष्ट्र निर्माता हैं
आपके टैक्स से हम सड़क बनवाते और फीता काटते हैं
इटारसी। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) द्वारा केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार के सफलतम 9 वर्ष होने पर सरकार की नीतियों को व्यापारियों तक पहुंचाने के लिए व्यापारी मिलन सम्मेलन एवं संवाद आयोजित किया।
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद राव उदय प्रताप सिंह (Rao Uday Pratap Singh) ने कहा कि व्यापारी, उद्योगपति राष्ट्र निर्माता हैं। राष्ट्र निर्माण में आपने काम किया। देश को गडऩे का काम उद्योगपति और व्यापारियों ने पूरे समर्थ के साथ कर चुकाकर किया। श्री सिंह ने कहा कि हम पिछड़े हुए राष्ट्र थे, पिछली सरकारों के प्रयोग के कारण भी देश पीछे हो गया। सांसद सिंह ने कहा कि जब भी अवसर आया हमने आपके हित की बात सरकार में रखी है।
उन्होंने कहा कि जब स्वर्णकार व्यापार से जुड़े व्यापारियों पर कानून आया था तो मैंने सदन में उसकी बात रखी। सांसद सिंह ने कहा कि हम डाटा प्रोटेक्शन एक्ट ला रहे हैं। सांसद सिंह ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री ने जीएसटी पर काम किया और आज हम इसमें 70 फीसदी सुधार कर सके हैं। सांसद सिंह ने कहा कि जिस सड़क का फीता हम काटते हैं वह आपके पैसे से बनती है। आज पूरे दुनिया का मोबाइल हम भेज रहे हैं। सरकार की नीति और आपकी हिम्मत ने ऐसा कर दिखाया।
आने वाले समय में हम रहेंगे या नहीं पता नहीं। पर आज जो 9 साल में मोदी जी ने कर दिखाया वह नींव है। आज 2 हजार का नोट बंद क्यों किया। यह सबको पता है। करेंसी जब तक बाजार में चलेगी नहीं तब तक सब कुछ ठप हो जायेगा। मोदी जी का मानना है मुद्रा चलायमान होनी चाहिए। सांसद सिंह ने कहा कि आज ढाई लाख मकान मेरी संसदीय क्षेत्र में बने हैं। इससे लोहा आपका बिका, पंखा आपका बिका, ईंट आपकी बिकी। देश में अब पैसे की कमी नहीं। आप लोगों ने जिस तरह से सहयोग किया वह काबिले तारीफ है। हमें पता है आपको कुछ कष्ट हुआ होगा। मैं जिम्मेदारी से कहता हूं, हमारी सरकार व्यापारियों की सरकार है, किसान की सरकार है।
मोदी जी ने जब मेरी तारीफ की
सांसद सिंह ने कहा की प्रधानमंत्री मोदी के साथ काम करके मैं धन्य हो गया। सांसद सिंह ने कहा की एक बार सांसदों की बैठक में मोदी जी ने कहा समाज में काम कैसे किया जाता है, कैसे भ्रमण करके जनता से मिला जाता है, यह सीखना है तो राव उदय प्रताप सिंह से सीखो। उनके यह शब्द सुनकर मैं धन्य हो गया। सांसद सिंह ने कहा कि यह पूरे संसदीय क्षेत्र के लिए गौरव की बात है क्योंकि मुझ जैसे उनके पास 300 हैं।
फूड प्रोसेसिंग यूनिट के लिए करेंगे काम
जिला सह मीडिया प्रभारी राजा तिवारी ने बताया कि सांसद सिंह ने कहा कि फूड प्रोसिंग उद्योग लाने के लिए व्यापारियों, ब्यूरोक्रेट्स के साथ बैठकर योजना और टीम बनाकर हम यहां काम करेंगे।
यह बोले विधायक डॉ. शर्मा

सम्मेलन को विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जितनी भी जनहित की ऐसी योजनाएं चलाते हैं उनसे जो पैसा गरीब आदमी को मिलता है अंतत: आता व्यापारियों के पास ही है। विधायक डॉक्टर शर्मा ने कहा कि अभी लाडली बहना योजना के जरिए एक 1000 रुपए बहनों को जो सरकार देगी वह पैसा भी आपके पास ही आएगा, क्योंकि महिलाएं साडिय़ां खरीदेंगी तो कुछ अन्य सामग्री खरीदेंगी। इसलिए सरकार की प्रत्येक योजनाएं जितनी आम नागरिकों के लिए होती है उतनी ही आप लोगों के लिए मददगार होती है।
मंच पर विधायक सिवनी मालवा प्रेम शंकर वर्मा, जिला अध्यक्ष भाजपा माधवदास अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया, पूर्व जिला अध्यक्ष संपत मूंदड़ा, संदेश पुरोहित, दीपक अग्रवाल, सोनू दीक्षित, मयंक मेहतो, जोगिंदर सिंह सहित अन्य मौजूद थे।