– सेवा पखवाड़े के अंतर्गत ट्राई स्कूटी वितरण कार्यक्रम
– ट्राई स्कूटी वितरण कार्यक्रम में पार्टी के नेता मौजूद थे
इटारसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के जन्मदिवस से प्रारंभ हुए सेवा पखवाड़ा (Sewa Pakhwada) के तहत सांसद राव उदय प्रताप सिंह (MP Rao Uday Pratap Singh) ने सांसद निधि से 10 दिव्यांगों को ट्राई स्कूटी (Trai Scooty) प्रदान की।
यहां रेस्ट हाउस (Rest House) में ट्राई स्कूटी वितरण में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की राष्ट्रीय मंत्री विजया राहटकर, नर्मदापुरम विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (Narmadapuram MLA Dr Sitasaran Sharma), पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी (Pipariya MLA Thakurdas Nagvanshi), भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष संभाग प्रभारी पंकज जोशी, जिला अध्यक्ष माधवदास अग्रवाल, जिला प्रभारी राकेश सिंह जादौन, भाजपा प्रदेश किसान मोर्चा अध्यक्ष दर्शन सिंह चौधरी, महिला महिला प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया, भाजपा जिला महामंत्री प्रीति शुक्ला, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष अर्चना पुरोहित, नगर पालिका अध्यक्ष इटारसी पंकज चौरे व अन्य मौजूद थे।
ट्राई स्कूटी पाकर खुशी का ठिकाना नहीं रहा
रविशंकर केवट इटारसी को बेहद खुशी हुई। उन्हें चमचमाती स्कूटी मिली। रविशंकर केवट अच्छे ग्राफिक डिजाइनर हैं। उनका कहना है कि दो माह पहले ही सांसद को आवेदन किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए रविशंकर केवट ने कहा कि सांसद के जैसा और कोई नेता नहीं। ट्राई स्कूटी पाने वाले माखननगर के कोटगांव निवासी श्रवण कुमार किराने की छोटी दुकान चलाते हैं। किराने का सामान माखनगर से लाने में दिक्कत होती थी, अब ट्राई स्कूटी से काम आसानी से कर सकेंगे।
किसने क्या कहा-
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2014 में जब से देश में भाजपा की सरकार बनी है, उनका सपना रहा है हर गरीब दिव्यांग की मदद की जाए। मैं देश के गिने चुने सांसदों में रहा हूं जिसने सर्वाधिक दिव्यांगों को ट्राई स्कूटी प्रदान की है। हम अभी प्रधानमंत्री के जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा के तौर पर मना रहे हैं। इससे बड़ी सेवा कुछ और नहीं हो सकती।
राव उदय प्रताप सिंह, सांसद
- प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर पार्टी के माध्यम से सेवा पखवाड़ा चल रहा है। देशभर में सांसदों के माध्यम से दिव्यांगों को कृतिम अंग प्रदान किए जा रहे हैं। मुझे खुशी है कि हमारे सांसद ने 10 ट्राई स्कूटी दिए हैं। अगर दिव्यांगों को थोड़ी सी भी मदद होती है तो वे अपना काम आसानी से कर पाते हैं।
विजया राहटकर, राष्ट्रीय मंत्री भाजपा