- – 8.84 लाख की राशि से दोनों जगह लगेंगे 2 सोलर प्लांट
इटारसी। राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तनखा (Rajya Sabha MP Vivek Krishna Tankha) ने नर्मदापुरम (Narmadapuram) दौरे के दौरान की गई घोषणा पर अमल करते हुए अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर अपना घर वृद्धाश्रम इटारसी (Itarsi) एवं आसरा वृद्धाश्रम बांद्राभान (Bandrabhan) हेतु 2 सोलर प्लांट (Solar Plant) हेतु स्वीकृति दी है।
अधिवक्ता रमेश के साहू (Advocate Ramesh Sahu) इटारसी ने बताया कि सांसद श्री तनखा ने 5-5 किलो वाट के रूफ टॉप सोलर सिस्टम स्थापित कारने हेतु 4.12 एवं 4.72 लाख सहित कुल 8.84 लाख रुपए की स्वीकृति का पत्र कलेक्टर नर्मदपुरम जिला योजना समिति को जारी किया है। सोलर प्लांट स्थापना हेतु नगरपालिका परिषद इटारसी और ग्राम पंचायत रायपुर को नोडल एजेंसी बना गया है।
श्री तनखा द्वारा सोलर प्लांट स्थापना हेतु राशि स्वीकृत किए जाने पर रोटरी क्लब इटारसी एवं आसरा वृद्ध आश्रम तथा अपना घर वृद्ध आश्रम संचालन समिति ने उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि वृद्ध जनों की समस्याओं और समाधान हेतु उनका योगदान अविस्मरणीय रहेगा तथा एमपी लेड की राशि का सदुपयोग भी होगा।