सांसद विवेक तनख़ा ने वाइस चांसलर को लिखा पत्र

सांसद विवेक तनख़ा ने वाइस चांसलर को लिखा पत्र

  • – छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ न हो
  • – बरकतउल्ला विवि की पूरक परीक्षा परिणाम का मामला

इटारसी। विगत दिनों सांसद विवेक कृष्ण तनख़ा (MP Vivek Krishna Tankha)के इटारसी (Itarsi) प्रवास पर बरकत उल्लाह भोपाल विश्वविद्यालय (Barkat Ullah Bhopal University) के नर्मदापुरम (Narmadapuram) के अनेकों छात्र-छात्राएं छात्र नेता अंकित दुबे के नेतृत्व में अशोका हॉस्पिटल में मिले एवं दूसरी पूरक परीक्षा परिणाम घोषित न होने से अगली कक्षा में प्रवेश नहीं पाने संबंधी समस्या से अवगत कराया।

इस संबंध में श्री तनख़ा ने छात्र-छात्राओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए तत्काल सुरेश जैन वाइस चांसलर (Suresh Jain Vice Chancellor) बरकत उल्लाह विश्वविद्यालय को पत्र लिखकर द्वितीय पूरक परीक्षा के परिणाम तत्काल घोषित करने की मांग रखी है, ताकि छात्र-छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ न हो। उक्त आशय की जानकारी रमेश के साहू एडवोकेट (Ramesh K Sahu Advocate) ने दी।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: