नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश सिंचाई जल संसाधन विभाग (Madhya Pradesh Irrigation Water Resources Department) स्पोट्र्स क्लब नर्मदा पुरम के क्षेत्रीय अध्यक्ष का चुनाव 23 जुलाई दिन रविवार को नर्मदापुरम में होगा।
भोपाल से निर्वाचन अधिकारी केपी कडिय़ाम सहायक निर्वाचन अधिकारी आरएल सूर्यवंशी, पर्यवेक्षक गिरीश धाकड़, आजाद पवार, अतुल सक्सेना निर्वाचन संपन्न कराएंगे।
ज्ञात हो नर्मदापुरम क्षेत्र के हरदा बैतूल छिंदवाड़ा तवा परियोजना क्लब के 44 संरक्षक सदस्य 180 आजीवन सदस्य निर्वाचन में मतदान करेंगे स्पोट्र्स क्लब में क्रिकेट, कबड्डी, कैरम, शतरंज, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, लॉन टेनिस, शूटिंग, वॉलीबॉल, फुटबॉल सहित 2 मीटर एवं 200 मीटर दौड़ की राज्य स्तरीय अंतर क्षेत्रीय प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। 1988 में गठित क्लब शासन द्वारा मान्यता प्राप्त क्लब है।