सांसद कल करेंगे इटारसी स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का लोकार्पण

इटारसी। सांसद उदय प्रताप सिंह (MP Uday Pratap Singh) कल 7 जनवरी को इटारसी रेलवे स्टेशन पर नवनिर्मित फुट ओवर ब्रिज एवं गरीबी लाइन क्षेत्र इटारसी में सीमित ऊंचाई सब-वे का लोकार्पण सुबह 10:30 बजे करेंगे।

इस अवसर पर इटारसी स्टेशन पर प्रात: 10.30 बजे आयोजित कार्यक्रम में विधायक नर्मदापुरम डॉ. सीतासरन शर्मा, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद इटारसी पंकज चौरे, रेल प्रशासन की ओर से मण्डल रेल प्रबंधक सौरभ बंदोपाध्याय सहित अन्य वरिष्ठ रेल अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

इटारसी जंक्शन स्टेशन (Itarsi Junction Station) पर यात्री ट्रेनों के बढऩे के साथ ही यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ट्रेनों के आगमन के दौरान पुराने एफओबी पर यात्री भार कम करने के लिए अन्य एफओबी के निर्माण की आवश्यकता थी। इस नए एफओबी के निर्माण के बाद पुराने एफओबी पर यात्रियों का भार कम होगा और दोनों एफओबी से यात्रियों का आवागमन सुलभ हो जाएगा।

इसी प्रकार गरीबी लाइन क्षेत्र में सीमित ऊंचाई सबवे (एलएचएस) का निर्माण हो जाने से इटारसी और आसपास के क्षेत्र के नागरिकों के लिए रेल लाइन के पार जाने की सुलभ सुविधा उपलब्ध हो गई है। इस एलएचएस के निर्माण से पहले नागरिकों को रोड ओवर ब्रिज के जरिए 4 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती थी।

अब एलएचएस से आवागमन शुरू हो जाने से यह दूरी घटकर 0.5 किमी रह जाएगी। इससे नागरिकों के अतिरिक्त व्यय और समय की बचत होगी। पैदल यात्री भी अब बिना किसी सुरक्षा जोखिम के आसानी से इस सबवे से रेल लाइन के पार आना-जाना कर सकेंगे। 

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!