जुन्हैटा स्टेशन पर ट्रेन स्टॉपेज के लिए सांसद ने लिखा पत्र

जुन्हैटा स्टेशन पर ट्रेन स्टॉपेज के लिए सांसद ने लिखा पत्र

बनखेड़ी। जुन्हैटा रेल्वे स्टेशन (Junheta Railway Station) पर ट्रेन स्टॉपेज हेतु सांसद उदयप्रताप सिंह (MP Udaypratap Singh) ने पश्चिम मध्य रेल के महाप्रबंधक को पत्र लिखा है। वर्तमान में जुन्हैटा स्टेशन पर कोई भी ट्रेन का स्टॉपेज नही है। गौरतलब है कि जुन्हैटा स्टेशन से आसपास के दर्जनों गांव जुड़े हुए हैं। कोरोना संक्रमण से पूर्व यहां चार जोड़ी पैसेंजर ट्रेन का स्टॉपेज हुआ करता था जिससे आसपास के ग्रामीणों को आवागमन की सुविधा मिलती थी। सांसद श्री सिंह ने जीएम को लिखे पत्र में ट्रेन क्रमांक 01271-01272 बीना एक्सप्रेस 01117-01118 इटारसी प्रयागराज छिक्की ट्रेन के स्टॉपेज की मांग की है। बीना एक्सप्रेस के स्टॉपेज की मांग स्थानीय ग्रामीणों द्वारा विगत कई वर्षों से की जा रही है। रविवार को सांसद श्री सिंह के कार्यालय पहुंचकर भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री राजेश रावत ने ग्रामीणों के साथ पहुंचकर ट्रेन स्टॉपेज की मांग रखी थी।

TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!