
शोकाकुल परिवारों में पहुंचे सांसद, श्रद्धासुमन अर्पित किये
इटारसी। सांसद उदय प्रताप सिंह (MP Uday Pratap Singh) ने आज शहर में शोकाकुल परिवारों में जाकर परिवार के दिवंगत को श्रद्धा-सुमन अर्पित किये। उनके साथ भाजपा के कार्यकर्ता भी शोकाकुल परिवारों में पहुंचे।
सांसद सिंह ने भाजपा जिला उपाध्यक्ष शैलेंद्र दीक्षित (BJP District Vice President Shailendra Dixit) के पिता क्रांति कुमार दीक्षित, राजेश मालवीय, वरिष्ठ नेता कैलाश रैकवार की माताजी मालती रैकवार, वरिष्ठ नेता टीटू सलूजा की माताजी ईशा कौर का स्वर्गवास होने पर उनके निवास स्थान पर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की।
सांसद ने रेस्ट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं आम जनों से मुलाकात की जिसमें प्रमुख रुप से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता सांसद प्रतिनिधि दीपक हरिनारायण अग्रवाल (Senior Leader MP Representative Deepak Harinarayan Agrawal), संदेश पुरोहित, मुकेश चंद मैना, जिला उपाध्यक्ष कल्पेश अग्रवाल, जिला मंत्री उमेश पटेल, पुरानी इटारसी मंडल अध्यक्ष मयंक महतो, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राहुल सोलंकी, पूर्व मंडल अध्यक्ष नीरज जैन, सांसद प्रतिनिधि मनोज पोपली, भाजपा कार्यालय मंत्री अजय अग्रवाल, सांसद प्रतिनिधि रिकी वलेचानी, लकी गुरयानी, शैलेश मंटू ओसवाल, राकेश मालवीय, प्रकाश मोटवानी, गोकुल प्रसाद पटेल, सौरभ राजपूत, अंकित वलेचानी, गोविंद महतो, शशांक मालवीय, चंदन, हर्ष वर्मा, शैलेश योना आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।