फैशन शो में मिसेज सोनल तोमर रहीं विजेता

Post by: Rohit Nage

इटारसी। पिछले दिनों होटल द पार्क में “DATE WITH GLAMOUR 2023” फैशन शो का आयोजन किया गया। फैशन शो में विजेता मिसेज सोनल तोमर ठाकुर रहीं। सोनल को MRS. FASHION के साथ ही MRS. ITARSI के CROWN से पुरस्कृत किया। सोनल सुरेंद्र सिंह ठाकुर लोको पायलट की धर्मपत्नी हैं, स्व. सुनील सिंह तोमर इटारसी पुलिस विभाग की सुपुत्री और रघुनाथ सिंह ठाकुर हरदा पुलिस विभाग की पुत्रवधू हैं।

बहुमुखी प्रतिभा की धनी सोनल तबला वादन, शास्त्रीय संगीत, कत्थक, घूमर, भांगड़ा जैसे नृत्य, मिमिक्री, एकल अभिनय, वाद- विवाद आदि जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान पर रही हैं। सोनल अध्यात्म भक्ति की और एक विशेष लगाव रखती हैं, जो कि उनकी प्रस्तुति में देखने को भी मिला। सोनल बाइक और कार राइडिंग का भी शौक रखती हैं। इस फैशन शो में इटारसी के साथ और भी अलग-अलग शहर बंगाल, इंदौर ,खंडवा जैसे शहरों से भी लगभग 70 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

इस फैशन शो में ज्यूरी मेंबर मिस इंडिया 2019 रनर अप वंदना यादव, मिस एशिया राधिका, तमिल एक्ट्रेस एंड मॉडल रेवती आचार्य, एक्ट्रेस संचिता सरकार और इंटरनेशनल कोरियोग्राफर फैशन गुरु एंड क्रिएटिव डायरेक्टर ऑफ Detnaएंटरटेनमेंट ग्रुप मयूर कृष्णराव दादा मौजूद थे। सिलेक्टेड प्रतिभागियों को नेक्स्ट इवेंट गोवा और दुबई में लॉन्च किया जाएगा। इस इंटरनेशनल फैशन शो का आयोजन अमित जायसवाल मित्र मंडल ने किया। सोनल ने अपनी इस उपलब्धि को अपने शहर इटारसी और इटारसी की सभी महिलाओं को ससम्मान समर्पित किया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!