मृत्युभोज न देकर राशि मानवसेवा को समर्पित की

मृत्युभोज न देकर राशि मानवसेवा को समर्पित की
mrtyubhoj na dekar rashi manav seva ko samarpit ki

इटारसी। जिला कुर्मी क्षत्रिय समाज के उपाध्यक्ष ने अपनी मां के निधन पर रसोई नहीं करते हुए उसमें खर्च होने वाली राशि जनकल्याण के लिए सरदार पटेल समाज सेवा समिति एवं अन्य संस्थाओं को दान कर दी है।
मप्र कुर्मी क्षत्रिय समाज के जिलाध्यक्ष एनपी चिमानिया ने बताया कि संगठन के जिला उपाध्यक्ष डॉ. प्रदीप चौधरी अपने ग्राम सेमरीखुर्द में वर्षभर पीडि़त मानवता की सेवा में लगे रहते हैं। वे एक अच्छे सामाजिक कार्यकर्ता हैं। उन्होंने सामाजिक कुरीति को दूर करने में महती भूमिका निभाते हुए अपनी माताजी के निधर पर मृत्युभोज न करके इसमें खर्च होने वाली राशि को पीडि़त मानवता की सेवा में समर्पित किया है। समिति की ओर से यह 11000 की राशि संगठन महासचिव सुरेश जमानिया एवं एएल मोहल्ला ने ग्रहण करते हुए स्व. श्रीमती कमला देवी चौधरी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए डॉक्टर प्रदीप चौधरी के प्रति आभार व्यक्त किया है।

TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!