मुकेश गांधी ने की पार्टी के जिला अध्यक्ष से मुलाकात
इटारसी। पिछले दिनों लंबी प्रतीक्षा के बाद घोषित की गई कांग्रेस की जंबो कार्यकारिणी भी सवालों के घेरे में है। अब पार्टी के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र फौजदार (District President Satyendra Faujdar) ने असंतोष को कम करने के प्रयास के तहत वरिष्ठ कांग्रेस नेता को आश्वस्त किया है कि आलाकमान की सहमति से जल्द ही पूरक कार्यकारिणी की घोषणा भी की जाएगी।
आज सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकेश गांधी (senior leader mukesh gandhi) ने कांग्रेस जिला अध्यक्ष सत्येंद्र फौजदार से मुलाकात कर जिला संगठन में कुछ और लोगों को जोडऩे पर चर्चा की। चर्चा के दौरान जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र फौजदार ने श्री गांधी बताया कि प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा की गई है और होशंगाबाद जिला कांग्रेस की कार्यकारिणी की एक पूरक सूची जल्दी जारी की जाएगी। पूरक सूची में उन लोगों को शामिल किया जाएगा जो वरिष्ठ लोग और सक्रिय कार्यकर्ता शामिल होने से छूट गए हैं। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता सूर्यकांत त्रिवेदी व मनमोहन यादव, आशीष रैकवार, आजाद सिंह ठाकुर, कैलाश नवलानी, प्रकाश रैकवार, नीरज वर्मा भी मौजूद थे।