शनिवार, सितम्बर 7, 2024

LATEST NEWS

Train Info

‘गाये जा गीत मिलन के’ कार्यक्रम में गाये मुकेश के तराने

– साईं म्युजिकल ग्रुप ने किया संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन

इटारसी। साईं म्युजिकल ग्रुप इटारसी (Sai Musical Group Itarsi) के तत्वावधान में केके शुक्ला (KK Shukla) एवं मित्र मंडल ने पार्श्व  गायक मुकेश चंद्र माथुर (playback singer Mukesh Chandra Mathur) की स्मृति में कार्यक्रम गाये जा गीत मिलन के, का आयोजन यादव भवन (Yadav Bhawan) में किया गया। इस अवसर पर स्थानीय गायकों ने मुकेश के एक से एक गीत गाकर उनके प्रति श्रद्धा व्यक्त की।

कार्यक्रम का शुभारंभ समाजसेवी अखिल दुबे, सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष जितेन्द्र ओझा, भाजपा नेता दीपक अग्रवाल, सुनील तिवारी, संदीप तिवारी, आलोक गिरोटिया, कुलभूषण मिश्रा, शिवसेना नेता सुरेश करिया, सुरेश नंदवानी, कैलाश शर्मा, अनिल ने मुकेशचंद्र माथुर के चित्र पर माल्यार्पण एवं मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया।

देर रात तक चले कार्यक्रम में जीतेन्द्र ओझा, आलोक गिरोटिया, सुरेश करिया, केके शुक्ला, कमलेश मनवारे, अनिल शुक्ला, सुरेश नंदवानी, भरत गायकवाड़, श्रीमती अंकिता श्रीवास्तव, अखिल दुबे, प्रियेश पांडे, राशि खाड़े, राजा आतिफ, प्रतापमणि, पंकज गुप्ता, चंद्रेश मालवीय, अनिल तिवारी, विशाल आम्बले आदि कलाकारों ने गीत गाये और अपने प्रिय गायक को स्वराजंलि अर्पित की।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News