यूथ विंग अध्यक्ष पद पर मुंदे अध्यक्ष और पटेल सचिव मनोनीत

Post by: Rohit Nage

इटारसी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ (West Central Railway Mazdoor Sangh) मुख्य शाखा इटारसी (Itarsi) के यूथ विंग (Youth Wing) के अध्यक्ष पद पर एएसएम मोहित मुंदे (Mohit Munde) और सचिव गार्ड देवेंद्र पटेल (Devendra Patel) बने हैं। सत्यम चौहान (Satyam Chauhan) कार्यकारी अध्यक्ष, दुर्गेश मोरे (Durgesh More) कोषाध्यक्ष मनोनीत किये गये हैं।

उल्लेखनीय है कि जोनल महामंत्री अशोक शर्मा (Ashok Sharma), मंडल अध्यक्ष राजेश पांडेय (Rajesh Pandey), सहायक महामंत्री जावेद नियाजी (Javed Niazi), भागीरथ मीणा (Bhagirath Meena), नितिन परमार (Nitin Parmar), योगेश चौरे (Yogesh Chaure) ने आगामी मान्यता के चुनाव एवं इंस्टीट्यूट के चुनाव को देखते हुए मुख्य शाखा इटारसी में युवा पदाधिकारी को पद प्रदान किया है।

14 जुलाई को मुख्य शाखा इटारसी में युवा कर्मचारियों की बैठक में मुख्य शाखा के अध्यक्ष प्रीतम तिवारी, राजेश गौर, विकास, इरशाद, अविनाश पांडे, मुकेश कुमार, रविंद्र चौधरी, हरिप्रसाद, रोहित बग्गन के साथ शाखा के सभी पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से युवा संगठन का गठन किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Comment

error: Content is protected !!