पीले पंजे ने नेस्तनाबूद किए डेढ़ दर्जन टप

पीले पंजे ने नेस्तनाबूद किए डेढ़ दर्जन टप

इटारसी। नगर प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान के अंतर्गत आज पुराना बस स्टैंड, बैल बाजार, सब्जी मंडी क्षेत्र में करीब डेढ़ दर्जन टपों को जेसीबी (JCB) के पंजे से नष्ट कर दिया गया। गैरेज लाइन के जिन लोगों ने अतिक्रमण किया है, उनको 24 घंटे की मोहलत दी गई और बाजार में बीच रोड पर आवागमन बाधित करने वाले फलों के ठेले जब्त कर तोड़ दिये गये। प्रशासन इन दिनों एक्शन मोड में है। विगत दो माह से लगातार मुनादी कराने के अलावा बाजार में दुकानदारों, फल विक्रेताओं को व्यवस्था बनाने में सहयोग की अपील की जा रही है, बावजूद इसके जो लोग नहीं मान रहे हैं, उनसे सख्ती भी की जा ही है। आज फलों के सोलह ठेले जब्त करके नष्ट कर दिये। एसडीएम एमएस रघुवंशी (SDM MS Raghuvanshi), सीएमओ हेमेश्वरी पटले (CMO Hemeshwari Patale) के नेतृत्व में एआरआई विकास वाघमारे (ARI Vikas Waghmare), सब इंस्पेक्टर नागेश वर्मा (Sub Inspector Nagesh Verma), नपा में सहायक यंत्री मीनाक्षी चौधरी (Assistant Engineer Meenakshi Chaudhary in NAPA) सहित अमले ने अभियान के अंतर्गत कार्रवाई में भाग लिया।

न्यास रोड किनारे के टप तोड़े
तेरहवी लाइन से न्यास कालोनी जाने वाले मार्ग पर, मटन मार्केट के पास, अंग्रेजी शराब दुकान के बाजू में, मछली बाजार में विगत कुछ वर्ष से रखे करीब सोलह टप हटाकर तोड़ दिये गये हैं। इसके अलावा पत्ती बाजार, सब्जी मंडी में अतिक्रमण विरोध अभियान के अंतर्गत कार्रवाई की गई है।

व्यापारी आज करेंगे चर्चा
अतिक्रमण विरोधी अभियान से व्यापारी नाराज हो रहे हैं। इस विषय में व्यापारी संगठनों ने एसडीएम एमएस रघुवंशी से वार्ता के लिए 5 जनवरी को पत्रकार भवन में दोपहर 12 बजे मीटिंग बुलायी है। मीटिंग में एसडीएम के अलावा सीएमओ श्रीमती हेमेश्वरी पटले भी व्यापारियों की बातें सुनेंगी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!