नगरपालिका अध्यक्ष ने किया वार्ड 18, 27 और 29 में विकास कार्यों का निरीक्षण

Post by: Rohit Nage

Municipal Chairman inspected development works in Ward 18, 27 and 29
Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। नगरपालिका परिषद अध्यक्ष पंकज चौरे ने आज सीएमओ श्रीमती रितु मेहरा के साथ तीन वार्डों में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। दोपहर में वे पहले वार्ड 29 में पहुंचे, यहां एक नाली का निर्माण हो रहा है।

गोदड़ी वाला धाम के पास हो रही इस नाली निर्माण का कुछ कार्य शेष है, यहां नाली निर्माण गुणवत्ता व ढलान से अध्यक्ष संतुष्ट दिखे। इस दौरान यहां के पार्षद प्रतिनिधि राहुल वर्मा मौजूद थे। इसी तरह वार्ड 18 में नाली निर्माण का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के वक्त पार्षद मनीषा कौर बंजारा व प्रतिनिधि हन्नू बंजारा मौजूद थे। अंत में वार्ड 27 में सुहाग मैरिज हाल के पास निर्माणाधीन रोड का निरीक्षण अध्यक्ष पंकज चौरे ने पार्षद श्रीमती सीमा भदौरिया के साथ निरीक्षण किया।

error: Content is protected !!