इटारसी। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने दोपहर में न्यास कॉलोनी में बन रही संजीवनी क्लीनिक का निरीक्षण सभापति व पार्षद साथियों के साथ किया। संजीवनी क्लीनिक न्यास कॉलोनी के बडे मैदान के साइड में बन रही है। यहां भवन की दीवार बन रही है। इसी तरह वार्ड 13 में ही स्वीकृत आंगनबाडी भवन के लिए भी स्थान देखा।
निरीक्षण के दौरान वार्ड 13 की पार्षद सभापति अमृता ठाकुर के प्रतिनिधि मनीष ठाकुर, सभापति राकेश जाधव, मंजीत कलोसिया, पार्षद जिमी कैथवास, अमित विश्वास, शुभम गौर, कुंदन गौर, भाजपा नेता कुलदीप रघुवंशी, रोहित वेषकर सहित अन्य मौजूद थे।