- – जल्दी ही आम जनता के लिए प्रारंभ हो पार्क इसलिए जल्दी काम करने का दिए निर्देश
इटारसी। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने वार्ड पार्षद व सभापति मंजीत कलोसिया के साथ कावेरी स्टेट में विकसित किए जा रहे पार्क का निरीक्षण किया। इस दौरान साथ में उपयंत्री सोनिका अग्रवाल भी थीं। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने यहां हो रहे कार्यों की समीक्षा की और ठेकेदार को जल्दी ही कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने बताया कि यहां पाथ-वे, लाइटिंग के अलावा अन्य कार्य किए जा रहे हैं। यह पार्क यहां के नागरिकों के लिए उपयोगी होगा। वहीं बच्चों व युवाओं को भी इससे काफी लाभ मिलेगा। इसके अलावा नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने वार्ड 14 में बन रही नाली का निरीक्षण किया। यहां अभी नाली निर्माण का आधा कार्य हुआ है।