नगरपालिका अध्यक्ष ने बस स्टैंड पर खड़े होकर यात्रियों के पिक एंड ड्राप की व्यवस्था बनवाई

Post by: Rohit Nage

Municipal Chairman stood at the bus stand and made arrangements for pick and drop of passengers.
Bachpan AHPS Itarsi
  • अतिक्रमण और बाउंड्रीवाल हटाकर किया चौड़ीकरण
  • बेरीकेड्स लगाकर किया बस खड़े करने का स्थान निर्धारण
  • आटो भी सड़क पर खड़े नहीं होंगे, बाउंड्री तोड़कर बनाई व्यवस्था

इटारसी। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने आज पुराने बस स्टैंड पर खड़े होकर जेसीबी का पंजा चलवाया। वे यहां बसों के दोबारा खड़े होने के लिए व्यवस्था बनवा रहे थे। यहां से पार्क की बाउंड्रीवाल तोड़कर स्थान चौड़ा किया जा रहा है ताकि यहां बस व्यवस्थित खड़ी हो सके और आटो भी सड़क पर खडे न हों।

नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने बताया कि बस स्टैंड को दोबारा प्रारंभ कर दिया गया है, लेकिन यहां पर बेरीकेड्स लगाए जा रहे हैं ताकि एक समय में एक बस ही अंदर खड़ी हो। यह यहां सिर्फ 5 मिनट ही खड़ी होगी और चली जाए, इसके लिए किया जा रहा है।

नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने बताया कि बाउंड्रीवाल के साइड में लगी सारी दुकानें हटा दी गई हैं और अंदर तरफ व बाहर तरफ बाउंड्रीवाल तोड़कर स्थान को चौड़ा कर दिया गया है। जिससे अब आटो अंदर पार्क की तरफ खड़े होंगे और रोड सामने से चौड़ी हो जाएगी।

error: Content is protected !!