नगर पालिका की स्वछता टीम आयेगी आपके घर फीडबैक लेने

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। देश में स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 (Swachh Survekshan 2023) प्रारंभ हो चुका है। इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के साढ़े सात करोड़ नागरिक भी भागीदारी निभाएंगे। मेरी पहचान मेरे शहर, प्रदेश और देश से है। इस भावना को लेकर नगर पालिका (Municipality) की स्वच्छता टीम कुछ प्रश्नों के साथ आपके घर आएगी, आपसे स्वच्छता संबंधी फीड बैक ( Feedback) लेने।

आपको क्या करना है?

  • – दिये गए लिंक पर क्लिक करें। – लिंक में अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें, एक ओटीपी आपके नंबर पर आएगा उसे डालकर आगे बढ़ें।
  • – अब पेज पर अपने राज्य का नाम- मध्यप्रदेश के साथ जिले का नाम होशंगाबाद और शहर का नाम इटारसी। अपनी उम्र डालने के बाद आपका स्थान भी पूछा जाएगा जिसमें आप अपने वार्ड, मोहल्ले, कॉलोनी आदि का नाम हिन्दी या अंग्रेजी में डाल सकते हैं।

ये चार सवाल, जो नंबर वन बनाएंगे

  • – आपके घर रोज कचरा गाड़ी आती है ?
  • – आप गीला-सूखा कचरा अलग अलग देते हैं?
  • – आप गूगल टॉयलेट लोकेटर के बारे में जानते हैं ?
  • – क्या आपके आसपास साफ-सफाई रहती है ?

Leave a Comment

error: Content is protected !!