- – परिक्रमावासियों के मनोरंजन के लिए रैन बसेरों में होंगे झांझ, मंजीरे और ढोलक
- – परिक्रमावासियों ने भजन गाकर किया नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष का स्वागत
नर्मदापुरम। हाड़ कंपा देने वाली ठंड में देर रात नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव ने सेठानीघाट और बस स्टेंड स्थित रैन बसेरों का निरीक्षण किया। व्यवस्थाओं के बारे में परिक्रमावासियों से चर्चा की। परिक्रमावासियों को जानकारी लगते ही उन्होंने नपाध्यक्ष श्रीमती यादव का भजन गाकर स्वागत किया और रैन बसेरों की व्यवस्थाओं पर आभार जताया।
नपाध्यक्ष उनके भजन पर मंत्रमुग्ध हो गईं और रैन बसेरों में परिक्रमावासियों के लिए झांझ, मंजीरे और ढोलक की जल्द से जल्द व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
परिक्रमावासियों से चर्चा की
नपा में संचालित राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की सिटी मैनेजर दिव्या मिश्रा ने बताया कि नपाध्यक्ष श्रीमती यादव ने सोमवार को देर रात रैन बसेरों का निरीक्षण किया। उन्होंने सुविधाओं का निरीक्षण कर परिक्रमावासियों से व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली।
नए पाइंट बनाकर अलाव जलाएं
सिटी मैनेजर सुश्री मिश्रा ने बताया कि नपाध्यक्ष श्रीमती यादव द्वारा कंबल और गद्दे की जानकारी ली गई। साथ ही ठिठुरन भरी ठंड से नागरिकों राहत देने के लिए पुराने के साथ ही नए पाइंट बनाकर अलाव जलाने के निर्देश दिए। दोनों रैन बसेरों में पानी की व्यवस्था, सफाई व्यवस्था तथा रूम हीटरों की व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
झांझ, मंजीरे और ढोलक की व्यवस्था
परिक्रमवासियों को पता चलते ही नपाध्यक्ष श्रीमती यादव का भजन गाकर स्वागत किया तथा व्यवस्थाओं पर आभार जताया। वगैर साजबाज के भजन गाते देख उन्होंने रैन बसेरों में झांझ, मंजीरे और ढोलक की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। जिससे कि रुकने वाले सभी झांझ, मंजीरे और ढोलक की थाप पर मां नर्मदा के भजन गाकर आनंद ले सकें।