सड़क किनारे की दुकानें एसएनजी ग्राउंड में शिफ्ट कराई
नर्मदापुरम। नगरपालिका द्वारा बाजार को व्यवस्थित करने दु्रतगति से कार्रवाई की जा रही है। यातायात व्यवस्था सुचारू रहे इसके लिए नपा की अतिक्रमण टीम मुस्तैद होकर कार्य कर रही है। सड़क किनारे लगाने वाली सभी त्योहारी दुकानों को एसएनजी ग्राउंड में बने दीपावली के बाजार में शिफ्ट किया जा रहा है।
सड़क किनारे से हटाई दुकानें
अतिक्रमण दल प्रभारी सुनील राजपूत ने बताया कि नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव, सीएमओ हेमेश्वरी पटले और राजस्व सभापति निर्मला हंस राय के निर्देश पर त्योहारी बाजार को व्यवस्थित किया जा रहा है। नपाध्यक्ष श्रीमती यादव के विशेष निर्देश का पालन करते हुए सड़क किनारे लगी सभी त्योहारी दुकानों को हटाकर एसएनजी ग्राउंड में भेजा जा रहा है। साथ ही उन्हें हिदायत दी जा रही है। सड़क किनारे किसी भी प्रकार की त्योहारी दुकान न लगाएं इससे यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है। कार्रवाई से बचने हेतु नपा के निदेर्शों का पालन करें।
फटाखा बाजार में अग्नि शमन वाहन तैनात किया
मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले ने बताया कि फटाखा बाजार में अग्नि शमन वाहन तैनात कर दिया गया है। साथ ही यातायात व्यवस्था सुचारू रखने तथा बाजार क्षेत्र में बनाए गए गलियारों में स्टाल न लगाने के निर्देश अतिक्रमण दल प्रभारी को दिए गए हैं।
शुभ लाभ काउंटर में सहयोग करें
नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव ने नागरिकों और दुकानदारों से आग्रह किया है कि नगरपालिका द्वारा एसएनजी ग्राउंड में बनाए गए शुभ लाभ कांउटर में सहयोग करें। ध्यान रहे कि नपाध्यक्ष श्रीमती यादव के विशेष निर्देश पर शुभ लाभ काउंटर के माध्यम से गरीब बच्चों को दीपावली कीसामग्री नि:शुल्क उपलब्ध कराई, जिससे वे भी दीपावली का त्यौहार हर्षोल्लास से मना सके।